profilePicture

डीटीओ कर रहे थे वाहनों की जांच, आक्रोशित लोगों ने किया हमला

किशनगंज: शुक्रवार तड़के सुबह बिहार बंगाल की सीमा पर फरिंगगोला के समीप अज्ञात लोगों ने प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी पर उस समय रोड़े बरसा दिये जब वे वाहन चेकिंग के लिए वहां खड़े थे. हमलावरों के उग्र तेवर देखते हुए पुलिस बल साथ रहने के बावजूद डीटीओ को पीछे हटना पड़ा और स्थल छोड़ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 12:43 AM
किशनगंज: शुक्रवार तड़के सुबह बिहार बंगाल की सीमा पर फरिंगगोला के समीप अज्ञात लोगों ने प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी पर उस समय रोड़े बरसा दिये जब वे वाहन चेकिंग के लिए वहां खड़े थे. हमलावरों के उग्र तेवर देखते हुए पुलिस बल साथ रहने के बावजूद डीटीओ को पीछे हटना पड़ा और स्थल छोड़ कर भागना पड़ा.

हमला का कारण था आगे चल रहे ट्रक चालक द्वारा ब्रेक मारने से पीछे से आ रही दो ट्रक एक दूसरे के पीछे टक्कर मार दिया. हमलावरों का कहना था कि डीटीओ द्वारा वाहन चेकिंग किये जाने के कारण दुर्घटनाएं होती है. किशनगंज क्षेत्र में एनएच31 पर सड़क दुर्घटना में अमूमन यही मामले अक्सर सामने आते हैं और डीटीओ आम लोगों का शिकार बन जाते हैं. इंट्री माफिया इसी मौके का फायदा उठाकर को अब ट्रेंड में ला दिया है. कारण डीटीओ श्री मंडल द्वारा इंट्री माफियाओं की गाड़ी को पकड़ना है.

तत्कालीन डीसीएलआर का डीटीओ के प्रभार में रहते अनियमितता के मामले सामने आने पर तत्कालीन जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल को डीटीओ का प्रभार दिया. बतौर डीटीओ श्री मंडल इंट्री माफियाओं पर नकेल कसने का भरसक प्रयास किया है. जिसके कारण उन पर कई बार हमले हुए है. इन हमलों के पीछे कहीं न कहीं इंट्री माफियाओं का हाथ तो है रहा ही है. इन्हीं माफियाओं से सांठगांठ रखने वाले पदाधिकारी का भी सह इंट्री माफियाओं में मिलता रहा है.
क्या कहते हैं डीटीओ
प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा राजस्व वसूली का दबाव रहता है. राजस्व वसूली के लिए वाहनों की चेकिंग व उसे जब्त करने के लिए उन्हें सड़क पर आना ही होगा. ईमानदारीपूर्वक गाड़ी जब्त किये जाने को इंट्री माफिया हजम नहीं कर पाते हैं. इंट्री माफिया नहीं चाहते है कि हम एनएच 31 और एनएच 327 ई पर गाड़ी पकड़ने आये इसलिए वे लोग साजिश के तहत विवाद व हमले करवाते हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे डरने वालों में से नहीं है. कर्तव्य निर्वहन के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version