आधा दर्जन ओवर लोडेड वाहन जब्त

बहादुरगंज : ओवर लोडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से तत्कालीन जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने एलआरपी चौक पर बैरियर लगाया था. उनके तबादले के बाद अब ये बैरियर सिर्फ अवैध वसूली के केंद्र बन कर रह गये है. व्यवस्था के इस आलम में जहां इंट्री माफियाओं की खूब चांदी कट रही है, वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 12:43 AM

बहादुरगंज : ओवर लोडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से तत्कालीन जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने एलआरपी चौक पर बैरियर लगाया था. उनके तबादले के बाद अब ये बैरियर सिर्फ अवैध वसूली के केंद्र बन कर रह गये है. व्यवस्था के इस आलम में जहां इंट्री माफियाओं की खूब चांदी कट रही है,

वहीं पुलिस प्रशासन सब कुछ जानकर भी अंजान बना हुआ है. फलस्वरूप पूर प्रकरण में अवैध उगाही का खेल जारी है. उधर गंभीर प्रकरण में अवैध उगाही की चर्चा अचानक ही उस वक्त फिर से जोर पकड़ लगी जब लगातार मिल रही शिकायत के बात शुक्रवार की देर रात्रि कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम एलआरपी चौक बैरियर आ पहुंचे. मौके पर ही मोबाइल के जरिये इस पूरे खेल में जारी मिलीभगत व अवैध उगाही से जिला प्रशासन को अवगत करवाते हुए दोषी पदाधिकारी व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उन्होंने की.

विधायक की शिकायत के बाद ही शनिवार को सुबह लगभग आधा दर्जन ओवर लोडेड ट्रकों को जब्त किया गया. जब्त ट्रकों को स्थानीय थाना ले जाया गया. विधायक श्री आलम ने कहा कि लूट की छूट किसी को नहीं दी जायेगा. उन्होंने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के जाने के बाद फिर प्रशासनिक पदाधिकारी बेलगाम हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इंट्री के महा खेल में जिला के कुछेक पदाधिकारी और संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल है. जिससे जिले में इंट्री माफियाओं का जाल फैलता जा रहा है.उन्होंने कहा कि इंट्री माफिया को संरक्षण देने वाले पदाधिकारी व कर्मियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version