किशनगंज : खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खा स्टेडियम में खगड़ा प्रीमियर लीग (केपीएल) टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन एवं वार्ड पार्षद इंद्र देव पासवान ने टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया. पहला मैच हलीम चौक क्रिकेट क्लब एवं बारसोई क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.
हलीम चौक टीम के कप्तान मो नेहाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में कुल 103 रन बनाये. जवाब में उतरी बारसोई की टीम 12 ओवरों में ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया.