केपीएल लीग : उद्घाटन मैच में बारसोई टीम विजयी
किशनगंज : खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खा स्टेडियम में खगड़ा प्रीमियर लीग (केपीएल) टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन एवं वार्ड पार्षद इंद्र देव पासवान ने टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया. पहला मैच हलीम चौक क्रिकेट क्लब एवं बारसोई क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. हलीम चौक टीम के […]
किशनगंज : खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खा स्टेडियम में खगड़ा प्रीमियर लीग (केपीएल) टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन एवं वार्ड पार्षद इंद्र देव पासवान ने टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया. पहला मैच हलीम चौक क्रिकेट क्लब एवं बारसोई क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.
हलीम चौक टीम के कप्तान मो नेहाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में कुल 103 रन बनाये. जवाब में उतरी बारसोई की टीम 12 ओवरों में ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया.
बारसोई टीम 5 विकेट से खगड़ा क्रिकेट क्लब को पराजित कर दिया. केपीएल के अध्यक्ष राजा सिंह, सचिव शफी अहमद ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है. आगामी 25 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में संजीव यादव, धीरेन कुमार, अविनाश कुमार, श्रवण कुमार, रुस्तम, अभिजीत, विकास, दानिश एवं अन्य कई सदस्यों का अहम योगदान रहा.