प्लाइउड फैक्टरी में लगी आग, अफरा-तफरी
किशनगंज : स्थानीय कदम रसूल स्थित स्वास्तिक प्लाइ फैक्टरी में गुरुवार संध्या भीषण हादसा होते-होते उस वक्त बच गया जब असावधानीवश प्लाइउड के टुकड़ों में अचानक आग लग गयी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी तथा स्थानीय लोग किसी अनिष्ट की आशंका से कांप उठे. फैक्टरी में मौजूद कर्मी प्रयास कर […]
किशनगंज : स्थानीय कदम रसूल स्थित स्वास्तिक प्लाइ फैक्टरी में गुरुवार संध्या भीषण हादसा होते-होते उस वक्त बच गया जब असावधानीवश प्लाइउड के टुकड़ों में अचानक आग लग गयी.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी तथा स्थानीय लोग किसी अनिष्ट की आशंका से कांप उठे. फैक्टरी में मौजूद कर्मी प्रयास कर आग पर काबू पाने की चेष्टा करने लगे. हालांकि इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच गयी और फायर बिग्रेड को भी घटना से अवगत करा दिया. परंतु कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए निजी प्रयास से आग पर काबू पा लिया. फैक्टरी प्रबंधक ने इस घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.