महिला ने सड़क छाप मंजनू को सरेआम पीटा, गिरफ्तार

किशनगंज : स्थानीय डुमरिया स्थित रेलवे फ्लाई ओवर व आस पड़ोस के में शुक्रवार प्रात: उस वक्त सनसनी फैल गयी जब सड़क चल रही एक महिला को छेड़े जाने के बाद महिला ने युवक की जम कर धुनाई प्रारंभ कर दी. महिला द्वारा लप्पड़-थप्पड़ व लात घूसों के साथ सैंडिल के सहारे खबर लेने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:40 AM

किशनगंज : स्थानीय डुमरिया स्थित रेलवे फ्लाई ओवर व आस पड़ोस के में शुक्रवार प्रात: उस वक्त सनसनी फैल गयी जब सड़क चल रही एक महिला को छेड़े जाने के बाद महिला ने युवक की जम कर धुनाई प्रारंभ कर दी. महिला द्वारा लप्पड़-थप्पड़ व लात घूसों के साथ सैंडिल के सहारे खबर लेने के दौरान ही गश्त पर निकली स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. इस दौरान स्थानीय लोगों की अच्छी खासी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठी हो गयी थी तथा भीड़ ने भी युवक पर अपना हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चंगुल से युवक को बचा कर उसे अपने साथ थाना ले आयी.

रूईधासा निवासी महिला की लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 492/15 दर्ज कर भादवि की धारा 354 के तहत आरोपी युवक रामदेव राम पिता बैलू राम, मझिया मुसहर टोला निवासी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर जब वे डे मार्केट से ऊपरी पुल होते हुए इंडोर स्टेडियम जा रही थी, तो ओवर ब्रिज के ठीक नीचे बीचोंबीच आरोपी युवक रामदेव राम एक बच्ची के संग छेड़छाड़ कर रहा था.

परंतु महिला को अपनी ओर आता देख वह बच्ची को छोड़ कर उसके संग छेड़खानी करने लगा था.

महिला द्वारा प्रतिरोध किये जाने पर वह मारपीट करने पर उतारू हो गया था. नतीजतन आत्म रक्षार्थ महिला भी उस पर बुरी तरह से टूट पड़ी थी.

इधर, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिलते ही उन लोगों ने महिला को उनके अदम्य साहस के लिए जहां उन्हें धन्यवाद दिया वहीं स्थानीय प्रशासन से डुमरिया ऊपरी पुल पर आये दिन घटित होने वाली छेड़खानी की घटनाओं पर विराम लगाने की अपील भी की.

Next Article

Exit mobile version