किशनगंज : केंद्र सरकार बदले की भावना के साथ काम कर रही है. पूरी दुनियां जानती है कि राजनीतिक साजिश के तहत कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फंसाया जा रहा है. इसलिए जल्द ही सच सबके सामने होगा और इस साजिश को देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. ये बातें […]
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
किशनगंज : केंद्र सरकार बदले की भावना के साथ काम कर रही है. पूरी दुनियां जानती है कि राजनीतिक साजिश के तहत कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फंसाया जा रहा है. इसलिए जल्द ही सच सबके सामने होगा और इस साजिश को देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.
ये बातें विधायक डा मो जावेद आजाद ने एक दिवसीय धरना में कही. समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक डा जावेद ने कहा कि हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है और हमें इस मामले में न्याय मिलेगा. धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेेटी धरना दे रही है.
धरना-प्रदर्शन में युवा अध्यक्ष सरफराज खान,रमेश जैन, इमाम अली चिंटू, तौसीफ अंजर, मुदस्सीर आलम, नसीम अख्तर, मनोब्बर आलम, उतम दास, मुस्तकीम, अरूण साहा, मोहसीन आलम, दारा उर्फ समशेर अहमद, मो जकी, अनवर, तेज नारायण यादव, रविंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.
धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.