घर से लाखों की चोरी

खिड़की का ग्रिल तोड़ कर चोरों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम, लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी की किशनगंज: चोरों ने शादी में गये शहर के तेघरिया सप्तऋषि भवन के पीछे स्थित सुमित जालान के मकान की खिड़की तोड़ कर बुधवार के दिन को ही लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पर हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 6:24 AM

खिड़की का ग्रिल तोड़ कर चोरों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम, लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी की

किशनगंज: चोरों ने शादी में गये शहर के तेघरिया सप्तऋषि भवन के पीछे स्थित सुमित जालान के मकान की खिड़की तोड़ कर बुधवार के दिन को ही लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. स्थानीय पुलिस ने मकान मालिक के स्टाफ की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

मिली जानकारी के अनुसार सुमित जालान सपरिवार अपने चचेरी बहन की शादी में सिलीगुड़ी गये हुए थे. रात्रि में दुकान बंद कर जब एक स्टाफ सोने आया तो घर में बिखरा सामान देख वे भौचक रह गये.

चोर खिड़की का ग्रील तोड़ कर मकान में दाखिल हुए थे और आलमारी के सेफ में रखे आभूषण व नकदी चोरी कर ली. हालांकि समाचार प्रेषण तक मकान मालिक शादी समारोह से घर नहीं लौटे थे.

घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version