संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत

पौआखाली : सोमवार की अहले सुबह ठाकुरगंज सुखानी थाना क्षेत्र स्थित कटघरा गांव के निकट खेत में बीस वर्षीय युवक मंगलू हेंब्रम की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. सुखानी थाना क्षेत्र के पानीडुब्बी आदिवासी टोला निवासी मांझी हेंब्रम के अविवाहित पुत्र मंगलू हेंब्रम की अपराधियों ने गला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:46 AM

पौआखाली : सोमवार की अहले सुबह ठाकुरगंज सुखानी थाना क्षेत्र स्थित कटघरा गांव के निकट खेत में बीस वर्षीय युवक मंगलू हेंब्रम की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. सुखानी थाना क्षेत्र के पानीडुब्बी आदिवासी टोला निवासी मांझी हेंब्रम के अविवाहित पुत्र मंगलू हेंब्रम की अपराधियों ने गला घोंट कर हत्या कर शव को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाला कटघरा गांव के समीप एनएच327ई से एक सौ मीटर दूर एक खेत में फेंक दिया था.

घटना की सूचना सबसे पहले सुखानी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल को मिलते ही वे दल-बल के साथ घटना-स्थल पर पहुंच कर ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी को इसकी जानकारी दी.

उसके बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटनास्थल पर मृतक के परिजनों का रोना बिलखना देख कर उपस्थित भीड़ भावुक हो उठी तथा पुलिस से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

Next Article

Exit mobile version