तस्करी के 30 मवेशी जब्त
गलगलिया : एसएसबी की 19वीं वाहिनी अंतर्गत रामधनजोत कैंप के जवानों ने तस्करी को ले जाये जा रहे 30 मवेशी को धर दबोचा. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंप के जवानों ने रात्रि गश्ती के दौरान पिलर नंबर 72 के समीप मवेशी को जब्त किया. तस्करों द्वारा मवेशियों को नेपाल से भारत की ओर लाया जा […]
गलगलिया : एसएसबी की 19वीं वाहिनी अंतर्गत रामधनजोत कैंप के जवानों ने तस्करी को ले जाये जा रहे 30 मवेशी को धर दबोचा. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंप के जवानों ने रात्रि गश्ती के दौरान पिलर नंबर 72 के समीप मवेशी को जब्त किया. तस्करों द्वारा मवेशियों को नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा था.
जब्त मवेशी को पानी टंकी कस्टम के सुपूर्द किया गया, जहां इसकी अनुमानित मूल्य लगभग 5 लाख लगाया गया. इन दिनों क्षेत्र में लगातार जब्ती के कारण तस्करों में हड़कंप है.