सहायक योजना पदाधिकारी ने किशनगंज थाना में दिया आवेदन
किशनगंज : एक करोड़ 54 लाख रुपये लेकर घटिया किस्म के हाई मास्ट लाइट लगाने और एकरारनामे के अनुसार लगाये गये हाई मास्ट लाइट का रख रखाव नहीं करने को लेकर सहायक योजना पदाधिकारी ने हाइ मास्ट लगाने वाली कंपनी हरिवंश कुमार मेसर्स कुमार एंड कुमार, 52 गांधी नगर वोटिंग रेड पटना के विरुद्ध किशनगंज […]
किशनगंज : एक करोड़ 54 लाख रुपये लेकर घटिया किस्म के हाई मास्ट लाइट लगाने और एकरारनामे के अनुसार लगाये गये हाई मास्ट लाइट का रख रखाव नहीं करने को लेकर सहायक योजना पदाधिकारी ने हाइ मास्ट लगाने वाली कंपनी हरिवंश कुमार मेसर्स कुमार एंड कुमार, 52 गांधी नगर वोटिंग रेड पटना के विरुद्ध किशनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पत्रांक 799 के तहत सहायक योजना पदाधिकारी द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार मुख्यमंत्री नगर विकास योजना,
मुख्यमंत्री जिला विकास योजना एवं सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत किशनगंज जिला मुख्यालय सहित ठाकुरगंज एवं बहादुरगंज में उक्त कंपनी द्वारा कुल 35 हाइ मास्ट लाइट लगाये गये थे. चार लाख 40 हजार रुपये प्रति हाइ मास्ट लाइट की दर से मेसर्स कुमार एंड कुमार के प्रोपराइटर हरिवंश कुमार द्वारा किये गये इकरारनामे के अनुसार मेसर्स कुमार एंड कुमार को पांच वर्षों तक हाइ मास्ट लाइट के रख र खाव का जिम्मा था.
पांच वर्षों के दौरान यदि उनके द्वारा लगाये गये हाइ मास्ट लाइट खराब होता है तो 10 दिनों के अंदर अपने खर्चे पर हाइ मास्ट लाइट को ठीक करना है. 14 दिसंबर 2010 से लेकर 5 फरवरी 2013 तक जिले में सभी हाइ मास्ट लाइट लगाये गये थे. हाइ मास्ट लाइट लगाने के लगभग एक वर्ष बाद से ही हाइ मास्ट लाइट खराब होने लगा.
खराब लाइटों की मरम्मत के लिए उक्त कंपनी को कई बार जिला योजना विभाग द्वारा लिखा गया. उनके द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया गया. लेकिन हरिवंश कुमार मेसर्स एंड कुमार की ओर से लाइट मरम्मत करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी.