बिजली चोरी करने वालों पर प्राथमिकी
दिघलबैंक(किशनगंज) : बिजली चोरी एवं ओवर लोड की रोकथाम के लिए बिजली विभाग एक टीम गठित कर सघन छापेमारी कर रही है. बहादुरगंज बिजली एसडीओ उमाशंकर ने बताया कि गुप्त सूचना पर प्रखंड के पूरबी क्षेत्र में छापेमारी की गयी. जिसमें सात लोगों द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने पर 88 हजार 226 […]
दिघलबैंक(किशनगंज) : बिजली चोरी एवं ओवर लोड की रोकथाम के लिए बिजली विभाग एक टीम गठित कर सघन छापेमारी कर रही है. बहादुरगंज बिजली एसडीओ उमाशंकर ने बताया कि गुप्त सूचना पर प्रखंड के पूरबी क्षेत्र में छापेमारी की गयी. जिसमें सात लोगों द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने पर 88 हजार 226 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
इन लोगों ने ससमय जुर्माना की राशि बिजली विभाग को भुगतान कर दिया. जिससे इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. वहीं बहादुरगंज के बेनीपुर निवासी हबीब अंसारी पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किये जाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 54 हजार 532 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
एसडीओ श्री शंकर ने बताया कि मो हबीब अंसारी पिता मो मुश्ताक गुलाम अंसारी, ग्राम बेनीपुर निवासी मीटर को बाइपास कर विद्युत उर्जा की चोरी कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम ने इसके घर छापेमारी की और बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 340/15 के तहत मामला दर्ज कराया है. इस टीम में जेई चंदन कुमार दास सहित अन्य लोग थे.