बदले गये उत्तर दिनाजपुर के एसपी
गत तीन माह में जिले में 15 लोगों की हत्या व अन्य अपराधों के कारण हुई कार्रवाई किशनगंज : गत तीन माह के दौरान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में 15 लोगों की हत्या सहित कई अन्य आपराधिक घटनाओं के घटित होने को ले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक सैयद […]
गत तीन माह में जिले में 15 लोगों की हत्या व अन्य अपराधों के कारण हुई कार्रवाई
किशनगंज : गत तीन माह के दौरान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में 15 लोगों की हत्या सहित कई अन्य आपराधिक घटनाओं के घटित होने को ले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा का तबादला कर दिया है. गत मंगलवार को शहर से सटे शाहपुर में सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान ममता बनर्जी ने जिले की कानून व्यवस्था का जायजा लिया था और गहरी नाराजगी भी प्रकट की थी.
वहीं बुधवार को धनतोला में घटित बैंक डकैती की घटना ने आग में घी डालने का कार्य किया. श्री रजा को बैरकपुर के डीसी ट्रॉफिक के पद पर तैनात किया गया है और अमित कुमार राठौर को उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गयी है. इतना ही नहीं दक्षिण दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक अर्नव घोष को भी ममता बनर्जी के कोप का भाजन बनना पड़ा और उनकी भी तबादला अन्यत्र कर दिया गया है,
जबकि उत्तर दिनाजपुर के आइजी एन रमेश बाबू को इलाके के लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. नतीजतन आइजी बाइक पर सवार होकर उत्तर दिनाजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने को मजबूर हो गये है. इस संबंध में पूछे जाने पर आइजी ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने का पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा में सुस्ती बरतने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.