उपसमाहर्ता के वाहन को ठोकर मारने वाला वाहन जब्त

किशनगंज : वरीय उपसमाहर्ता सह डीपीआरओ के बोलेरो को टक्कर मार कर फरार होने की कोशिश करने वाले ओवरलोड डंफर सहित कुल चार ओवर लोड वाहनों को जब्त किया गया है. जब्त डंफर संख्या एनएल01एल 4388 एवं डब्लूबी73डी 6002 में बेडमिशाली लदा हुआ है और दो टंकी गाड़ी डब्ल्यूबी73डी 5367, 5365 में सीमेंट बनाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

किशनगंज : वरीय उपसमाहर्ता सह डीपीआरओ के बोलेरो को टक्कर मार कर फरार होने की कोशिश करने वाले ओवरलोड डंफर सहित कुल चार ओवर लोड वाहनों को जब्त किया गया है. जब्त डंफर संख्या एनएल01एल 4388 एवं डब्लूबी73डी 6002 में बेडमिशाली लदा हुआ है और दो टंकी गाड़ी डब्ल्यूबी73डी 5367, 5365 में सीमेंट बनाने में प्रयोग होने वाला राख लदा हुआ है.

सोमवार को समाहरणालय के सामने एनएच31 किशनगंज एमवीआई विवेक कुमार राख लदे उक्त दोनों टैंंकर ट्रक को पकड़ा. लेकिन बगल से गुजर रहे बेडमिशाली लदे डंफर को नहीं पकड़ा. डंफर में क्षमता से दोगुना माल लदा था. डंफर के बॉडी से उपर माल दिख रहा था और स्पष्ट तौर पर ओवर लोड दिखाई दे रहा था.

वहीं दोनों डंफरों में से 1 डंफर ने डीपीआरओ श्री कुमार की बोलेरो को ठोकर मार दी. उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग पदाधिकारी जिन्हें सरकार ने ओवर लोड वाहनों को पकड़ने एवं राजस्व वसूली करने के लिए प्रतिनियुक्त किया है. जो ट्रक माफियाओं से इंट्री नहीं करवाते है वही ट्रक पकड़ी जाती है और इंट्री कराने वाले धड़ल्ले से दिन हो या रात चलते रहते है.

कहते हैं एमवीआई

एमवीआई विवेक कुमार ने कहा कि उनके पास 1-4 का बल ही है. इसलिए उनके सामने से गुजर रह ओवर लोड डंफर को नहीं पकड़ सके. वहीं इंट्री माफियाओं से सांठगांठ का आरोप पर उन्होंने कहा कि यह झूठा और बेबुनियाद आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >