पोठिया स्वास्थ्य केंद्र में चार माह से नहीं है दवाई

पोठिया प्रखंड में बीस सूत्री की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा पोठिया (किशनगंज) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सूत्री अध्यक्ष रोबिन शर्मा ने की. बैठक में बीडीओ, सीओ सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. बीस सूत्री सदस्य राज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:54 AM
पोठिया प्रखंड में बीस सूत्री की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
पोठिया (किशनगंज) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सूत्री अध्यक्ष रोबिन शर्मा ने की. बैठक में बीडीओ, सीओ सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. बीस सूत्री सदस्य राज कुमार मिश्रा ने शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधी मामला को बैठक के माध्यम से उजागर किया. जहां उपस्थित बीईओ दिलीप मंडल ने जांच की बातें कही.
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में चार माह से दवाई नहीं रहने का भी मामला उठाया गया. जिस पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि 133 दवा के एवज में मात्र 20 तरह की दवा ही उपलब्ध करायी गयी है. वहीं अठियाबाड़ी मदरसा 722 के प्रधान मौलवी द्वारा मनमानी ढंग से मदरसा का संचालन, छात्रवृत्ति तथा पोशाक की राशि का वितरण नहीं करना का आरोप लगाया. जबकि मो आबिद ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एससी, एसटी के छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापकों के द्वारा छात्रवृत्ति का राशि नहीं बांटने की बातें कही. इससे पहले पठानकोट में शहीद हुए जवान की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. जिसके बाद बैठक की कार्रवाई आरंभ की गयी.
बैठक में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ समीर कुमार, बीइओ दिलीप कुमार मंडल, सीडीपीओ अखोरी बेला सिन्हा, लेबर इंस्पेक्टर अरूण कुमार, सांसद प्रतिनिधि मो असलम, कांग्रेस जिला समन्वयक मो जहांगीर आलम, पीओ मनरेगा रंजीत प्रमाणिक, जीविका से रंजीत कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version