शाहनाज अपहरण कांड की गुत्थी सुलझी, युवती बरामद

किशनगंज : जिले की पहाड़कट्टा पुलिस ने थाना कांड संख्या 17/15 की पीडि़ता को गत गुरुवार संध्या गुप्त सूचना रेलवे स्टेशन परिसर से सकुशल बरामद कर इलाके की बहुचर्चित शहनाज अपहरण कांड की गुत्थी सुलझा ली. शुक्रवार को पुलिस पनासी हाट निवासी पीड़िता को 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए किशनगंज ले आयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:54 AM
किशनगंज : जिले की पहाड़कट्टा पुलिस ने थाना कांड संख्या 17/15 की पीडि़ता को गत गुरुवार संध्या गुप्त सूचना रेलवे स्टेशन परिसर से सकुशल बरामद कर इलाके की बहुचर्चित शहनाज अपहरण कांड की गुत्थी सुलझा ली.
शुक्रवार को पुलिस पनासी हाट निवासी पीड़िता को 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए किशनगंज ले आयी. जहां पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के इसलामपुर थाना क्षेत्र के नेहालपुर निवासी युवक मो तमीज पिता याकुब ने अपने अन्य परिजनों शबनम, रतीमउद्दीन, रूखसार आदि के साथ मिल कर जबरन अगवा कर लिया था. बहरहाल पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार व एसआई जय कुमार झा मामले की जांच में जुट गये हैं .