अतिक्रमण हटाने की समय सीमा खत्म

बहादुरगंज : नप क्षेत्र के मुख्य मार्ग व चौक चौराहे की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से अंचल प्रशासन ने जो तीन दिन का समय दिया है उसकी मियाद आज सोमवार की शाम को खत्म हो रही है. इसके पश्चात प्रशासन आगे की कार्रवाई के रूप में उन जगहों को चिह्नित करेगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 2:25 AM

बहादुरगंज : नप क्षेत्र के मुख्य मार्ग व चौक चौराहे की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से अंचल प्रशासन ने जो तीन दिन का समय दिया है उसकी मियाद आज सोमवार की शाम को खत्म हो रही है. इसके पश्चात प्रशासन आगे की कार्रवाई के रूप में उन जगहों को चिह्नित करेगा, जहां अतिक्रमण किया गया है. तत्पश्चात ही संबंधित लोगों को अतिक्रमण मुक्त की दिशा में नोटिस थमा कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी.

अंचलाधिकारी सहदुल हक ने बताया कि नप क्षेत्र के मुख्य मार्ग व चौक चौराहे पर आम जनों की सुविधा के मद्देनजर ही प्रशासन ने उक्त कदम उठाने की तैयारी की है. जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के आलोक में पहले चरण में सार्वजनिक स्थल में से मुख्य पथ व चौक चौराहों में अतिक्रमित हुए सरकारी जगह को ही फोकस किया जा रहा है.

इसके पश्चात फिर दूसरे चरण में अन्यत्र अतिक्रमित सरकारी जमीन को मुक्ति की दिशा में ठोस पहल सुनिश्चित हो सकेगी. हालांकि अंचल प्रशासन ने गंभीर मुद्दे के बाबत सड़क किनारे रोजी रोटी चलाने वाले दुकानदारों की बात को भी स्वीकारा एवं बताया कि जरूरत अनुसार प्रशासन इसके लिए निकट भविष्य में कोई सकारात्मक पहल अख्तियार करेगी.

Next Article

Exit mobile version