रास्ता बंद करने के प्रयास का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

विधायक समर्थक कर रहे हैं सार्वजनिक रास्ता को बंद करने का प्रयास एसडीओ को लोगों ने दिया आवेदन किशनगंज : स्थानीय चूड़ीपट्टी में सोमवार प्रात: सार्वजनिक रास्ते को स्थानीय विधायक समर्थकों द्वारा जबरन बंद करने के प्रयास का स्थानीय लोगों ने जम कर विरोध किया. घटना विस्फोटक रूप अख्तियार करती इससे पहले ही घटना स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 2:56 AM

विधायक समर्थक कर रहे हैं सार्वजनिक रास्ता को बंद करने का प्रयास

एसडीओ को लोगों ने दिया आवेदन
किशनगंज : स्थानीय चूड़ीपट्टी में सोमवार प्रात: सार्वजनिक रास्ते को स्थानीय विधायक समर्थकों द्वारा जबरन बंद करने के प्रयास का स्थानीय लोगों ने जम कर विरोध किया. घटना विस्फोटक रूप अख्तियार करती इससे पहले ही घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले को नियंत्रण में कर लिया.
घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि चूड़ीपट्टी चौक से कुतुबगंज हाट तक जाने के लिए बने 12 फीट के रास्ते को इलाके के दबंगों ने अतिक्रमण कर दो फीट की पगडंडी में तब्दील कर दिया है, जबकि 1902 के नक्शे में इस रास्ते को 12 फीट का दर्शाया गया है.
स्थानीय अली हसन ने बताया कि स्थानीय दबंग अपने घरों के गंदे पानी के नाले का मुहाना इसी सड़क पर खोल दिया है, जिस कारण सड़क होकर आवागमन करना भी दूभर हो गया है. वहीं मौके पर उपस्थित स्थानीय निवासी गजाला यास्मीन ने बताया कि कुतुबगंज हाट के समीप वर्षों से रह रहे महादलित परिवार इसी रास्ते से चुड़ीपट्टी आना जाना करते है. परंतु विधायक डा जावेद आजाद के समर्थकों द्वारा जबरन रास्ते को बंद कर देने का प्रयास किया जा रहा है.
इस मौके पर उपस्थित दर्जनों महादलित परिवार के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर रास्ते के विवाद का जल्द समाधान करने की अपील की. इस मौके पर फकरे आलम, मो रोज, फिरोज, शब्बीर, मो आजाद, मिंटू, आनंद लाल रजक, रिंकू पासवान, रंपा कुमारी, संगीता पासवान, नीलम देवी सहित कई अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे.
क्या कहते हैं विधायक
विधायक डा जावेद आजाद ने कहा कि मैं अपने हक की जमीन तक ही सीमित रहता हूं. किसी सार्वजनिक जमीन या किसी अन्य व्यक्ति के जमीन पर कब्जा करने की बात मैं सोचता भी नहीं हूं. यह सारा बखेड़ा भू-माफियाओं के गलत कारनामों के कारण खड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version