जिला स्थापना दिवस. आज के ही िदन किशनगंज को िमला था जिला का दर्जा

समारोह स्थल सज-धज कर तैयार जिला स्थापना समारोह के लिए सभी तैयारी पूरी हो गयी है. शहर के सभी सरकारी कार्यालयों सहित प्रमुख चौक-चौराहों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मालूम हो 14 जनवरी 1990 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ िमश्र ने िकशनगंज को अलग जिला की घोषणा की थी. किशनगंज : शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:07 AM

समारोह स्थल सज-धज कर तैयार

जिला स्थापना समारोह के लिए सभी तैयारी पूरी हो गयी है. शहर के सभी सरकारी कार्यालयों सहित प्रमुख चौक-चौराहों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मालूम हो 14 जनवरी 1990 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ िमश्र ने िकशनगंज को अलग जिला की घोषणा की थी.
किशनगंज : शुक्रवार को जिला स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी पूरी हो गयी. सरकारी कार्यालयों समेत कई प्रमुख चौक चौराहों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. समारोह स्थत खगड़ा स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. विशेष कर समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय में साज सज्जा की गयी है.
स्कूली छात्राएं स्टेडियम की दीवार पर पेटिंग के जरिए चित्र उकेर कर आकर्षक बना रही थी. इधर, कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित सहित दर्जनों पदाधिकारी खगड़ा स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने बन रहे मंच तथा स्टॉलो का जायजा लिया. इस मौके पर एडीएम रामजी साह , डीडीसी संजय कुमार, डीइओ ग्यासुद्दीन अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, डीपीआरओ मनीष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version