प्रत्येक प्रखंड के दो बूथों पर केवल महिला कर्मियों की होगी तैनाती : डीएम

किशनगंज : पंचायत आम निर्वाचन 2016 में प्रत्येक प्रखंड में दो ऐसे बूथ होंगे जिस बूथ पर पदस्थापित पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी मतदान कर्मी महिला होंगी. निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज दीक्षित ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 8:42 AM

किशनगंज : पंचायत आम निर्वाचन 2016 में प्रत्येक प्रखंड में दो ऐसे बूथ होंगे जिस बूथ पर पदस्थापित पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी मतदान कर्मी महिला होंगी. निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज दीक्षित ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य को पूरा करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर डीएम श्री दीक्षित ने बताया कि मतदाता सूची का प्रपत्र क में वार्ड वार विखंडन के उपरांत संशोधन परिवर्तन एवं विलोपन का कार्य जारी है.

अब तक 766 संशोधन के मामले 6064 परिवर्तन के मामले एवं 5738 विलोपन से संबंधित मामले को लेकर आवेदन पड़े हैं.

28 जनवरी तक उक्त कार्य को पूरा कर लेना है. 31 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. डीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से आरक्षण के संबंध में अनुमोदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित था जिसे बढ़ा कर निर्वाचन आयोग द्वारा 3 फरवरी निर्धारित किया गया है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जिले में 1820 बूथों का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है. शेष निर्वाचन संबंधी तैयारी चल रही है.

इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल एवं डीपीआरओ मनीष कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version