बजरंग दल कार्यकर्ताओं को िमली थी मवेशी ले जाने की सूचना, पकड़ा

दो ट्रक मवेशी पुलिस को सौंपा किशनगंज : बजरंग दल के सदस्यों ने रविवार को तस्करी की आशंका से बांग्लादेश ले जाये जा रहे 81 बछड़ों को अपने कब्जे में कर लिया तथा स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ मो शफीक व टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद दल-बल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 2:54 AM

दो ट्रक मवेशी पुलिस को सौंपा

किशनगंज : बजरंग दल के सदस्यों ने रविवार को तस्करी की आशंका से बांग्लादेश ले जाये जा रहे 81 बछड़ों को अपने कब्जे में कर लिया तथा स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ मो शफीक व टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद दल-बल के साथ खगड़ा स्थित पुराना बस स्टैंड पहुंच गये और मवेशियों को अपने कब्जे में ले लिया.
बजरंग दल के सदस्यों द्वारा 2 ट्रकों में 81 मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर लाने की जानकारी के बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक संख्या डब्लूबी59ए 4916 व डब्लूबी59 9886 के साथ-साथ वाहन चालक रफीक आलम दालकोता निवासी तथा सुरेश मुर्मू, साबोडांगी ठाकुरगंज निवासी व खलासी शफीक आलम, विशु मुर्मू को अपने साथ थाना ले आयी और पूछताछ में जुट गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी ने बताया कि तस्करों द्वारा चोरी छिपे मवेशी बांग्लादेश भेजने के मामले में किशनगंज पूर्व से ही बदनाम रहा है.
परंतु शनिवार देर रात्रि 2 ट्रकों में 81 मवेशियों को भर कर स्थानीय खगड़ा स्थित मत्स्य पालन विभाग के कार्यालय के ठीक सामने अवस्थित पुराना बस स्टैंड में मवेशियों को चोरी छिपे उतार दिया गया. उन्होंने कहा कि तस्करों की मंशा मवेशियों को छोटे-छोटे खेप में बांग्लादेश सीमा पार भेजने की थी. नगर संयोजक गणेश झा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के पश्चात जब बजरंग दल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे तो पूछताछ के क्रम में वाहन चालकों ने सारे मवेशी अनवर व सज्जाद नामक युवक के होने तथा डगरूआ से लाने की बात बतायी.
मवेशियों के वैद्य कागजात की बात पूछे जाने पर चालक बंगले झांकने लगे, जिससे नका शक गहरा गया और उन लोगों ने सारे मवेशियों को अपने कब्जे में कर घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात घटनास्थल पर पहुंचे कथित मवेशी तस्कर सज्जाद ने सारे मवेशियों के वैद्य कागजात उपलब्ध रहने की बात कही. बहरहाल, पुलिस मामले की हर पहलू की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि सज्जाद द्वारा अब तक मवेशियों के वैद्य कागजात उपलब्ध नहीं कराये गये हैं.
एक अन्य प्रश्न के जवाब में श्री अहमद ने बताया कि दो ट्रकों में 81 मवेशियों को ठूंस कर लाना भी दंडनीय अपराध है. उन्होंने कहा कि मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर बजरंग दल के चिंटू त्रिपाठी, प्रकाश झा, रवि चौधरी, गौतम भगत, सौरव सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version