सब्जी लदे पिकअप से 711 लीटर शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान गलगलिया चेकपोस्ट के पास से कार्रवाई की है

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:51 PM

गलगलिया. सोमवार की अह सुबह तकरीबन 3 बजे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की ओर से शराब तस्करी कर बिहार के शिवहर ले जाने के क्रम में गलगलिया पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर को दबोचा है. गलगलिया थाना के अपर थाना प्रभारी मन्नु कुमारी, एएसआई छबीला हजारे, वेद प्रकाश निषाद की टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान गलगलिया चेकपोस्ट के पास से कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की ओर से आ रही एक पिकअप को रोककर जब तलाशी ली गई तो सब्जी लदे पिकअप से 711.9 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गलगलिया थाना की टीम ने चालक को हिरासत में ले लिया. तस्कर की पहचान पवन कुमार जिला शिवहर का निवासी बताया जा रहा है. जिस पर नए उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) 41(1) के तहत गलगलिया थाना कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई में अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी, एसआई वेद प्रकाश निषाद, एएसआई छबीला हजारे बिहार पुलिस के जवान में सन्तोष कुमार सुमित कुमार के साथ महिला जवान मौजूद थी. दूसरी ओर सदर थाना की पुलिस ने पिछला पंचायत में महानंदा नदी के समीप एक घाट के पास रविवार की रात 57.6 लीटर विदेशी शराब व तीन बाइक भी जब्त की है. शराब बाइक में लोडकर लाया जा रहा था. आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।जब्त शराब विभिन्न कंपनियों की है. कार्रवाई सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल अवर निरीक्षक शिवशंकर कुमार व अन्य के द्वारा की गयी. शराब को बंगाल के कानकी से लाया जा रहा था जिसे महानंदा नदी के उस पार पूर्णिया जिले के किसी प्रखंड में पहुंचाया जाना था. पुलिस को सूचना मिल रही थी की शराब की तस्करी करने वाले शराब की खेप को पहुंचाने के लिए नदी के रास्ते नांव का सहारा ले रहे है. यह भी सूचना थी की शराब को बाइक सहित नांव में लोडकर इस पार से उस पार ले जाया जाता है. सूचना पर एक टीम गठित किया गया.टीम लगातार उक्त स्थल में नदी के आसपास के क्षेत्र में नजर रखने लगी।इसी क्रम में पुलिस को रविवार की रात शराब को इस पार से उस पार खपाए जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर निगरानी बरतने लगी।तभी कुछ युवक नदी के किनारे घाट के पास बाइक से पहुंची. पुलिस टीम ने इन्हें खदेड़कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी फरार हो गए. पुलिस ने जब बाइक की जांच की तो उसमें शराब बरामद किया गया. सदर थाने में उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version