किशनगंज अब चल पड़ा बड़े शहरों की राह पर : डाॅ दिलीप

किशनगंज : हाल के वर्षों में शहर की सूरत बदल गयी है. अब यह शहर बड़े शहरों की राह पर तेजी से चल पड़ा है. ये बातें विधान पार्षद डा दिलीप जायसवाल ने कही. वे बुधवार को पश्चिमपाली चौक पर स्थित दफ्तरी गृह आंतरिक सुसज्जा प्रसाधनों के सेंटर के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 3:24 AM

किशनगंज : हाल के वर्षों में शहर की सूरत बदल गयी है. अब यह शहर बड़े शहरों की राह पर तेजी से चल पड़ा है. ये बातें विधान पार्षद डा दिलीप जायसवाल ने कही. वे बुधवार को पश्चिमपाली चौक पर स्थित दफ्तरी गृह आंतरिक सुसज्जा प्रसाधनों के सेंटर के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे थे. श्री जायसवाल ने कहा कि अब किशनगंज में उद्यमियों की रूचि बढ़ी है. जिससे कई तरह के ऐसे व्यवसायिक केंद्र यहां खुले हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं करते थे.

राजकरण दफ्तरी की नई सोच व प्रतिष्ठानों की स्थापना के लिए किये जा रहे प्रयास से लोगों को आवश्यकताओं के लिए अब अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं रह गयी है. मौके पर दफ्तरिज के प्रबंध निदेशक राजकरण दफ्तरी, सुनील दफ्तरी, मनीष दफ्तरी, भाग चंद्र जैन, वार्ड आयुक्त देवेन यादव, जमशेद भाई, भाजपा नेता राजेश गुप्ता, गौतम पोद्दार, सुरेश जैन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version