हाल के िदनों में देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं के मद्देनजर बरती जा रही है सतर्कता
किशनगंज : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीमा क्षेत्र में हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है. भारत बांग्लादेश सीमा पर गश्त बढ़ा दी गयी है, ताकि घुसपैठ के प्रयास को विफल किया जा सके. उक्त बातें सीमा सुरक्षा बल सेक्टर किशनगंज के डीआइजी एचएस ढिल्लन ने कही. डीआइजी ने बताया कि हाल के दिनों में देश के अन्य भागों में आतंकी घटनाएं हुई है.
इन आतंकी घटनाओं में सीमा पार की आतंकी गतिविधियों से इनकार नहीं किया जा सकता है. बांग्लादेश की सीमा से घुसपैठ को रोकने के लिए हेड क्वार्टर के ज्यादातर जवानों को सीमा पर तैनात किया गया है. ताकि दिन रात पूरी चौकसी के साथ लगातार गश्त हो सके. डीआइजी श्री ढिल्लन ने कहा कि सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है और बीएसएफ किसी भी प्रकार के कोशिश को नाकाम करने के लिए सक्षम व तैयार है.