डाॅ हसन की मौत से तालीमी क्षेत्र के एक युग का अंत: सांसद

किशनगंज : सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने पद्म श्री डा सैयद हसन की मौत पर गम का इजहार करते हुए कहा कि वे एक नेक इंसान और बड़े शिक्षाविद् थे. उनकी मौत से किशनगंज के तालीमी क्षेत्र में एक युग का अंत हो गया. यह एक सच्चाई है कि उन्होंने 1966 में इंसान स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 4:19 AM

किशनगंज : सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने पद्म श्री डा सैयद हसन की मौत पर गम का इजहार करते हुए कहा कि वे एक नेक इंसान और बड़े शिक्षाविद् थे. उनकी मौत से किशनगंज के तालीमी क्षेत्र में एक युग का अंत हो गया. यह एक सच्चाई है कि उन्होंने 1966 में इंसान स्कूल किशनगंज की स्थापना कर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास किया था. फलस्वरूप आज यहां बहुत सारे स्कूल, कॉलेज, कृषि महाविद्यालय एवं एएमयू सेंटर जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना का रास्ता प्रशस्त हुआ.

सांसद प्रतिनिधि प्रो शफी अहमद ने सांसद के हवाले से बताया कि 1991 में राष्ट्रपति ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पद्म श्री सम्मान से नवाजा था. इसके अतिरिक्त उन्हें देश व दुनिया के स्तर भी कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों से सम्मानित किया गया. सांत्वना व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री जाहिदुर्रहमान, शाहनवाज अहकद, सवीह अहमद, मोनव्वर रिजवी, शाह फैसल, फरीद उद्दीन और शाहनशाह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version