ग्रामीण क्षेत्र में शान से लहराया तिरंगा

ठाकुरगंज : गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में झंडोत्तोलन किया गया. मुख्य कार्यक्रम ठाकुरगंज गांधी मैदान में हुआ, जहां विधायक नौशाद आलम ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने इलाके के भाई चारगी के साथ विकास के संकल्प को दोहराया. प्रखंड प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 1:35 AM

ठाकुरगंज : गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में झंडोत्तोलन किया गया. मुख्य कार्यक्रम ठाकुरगंज गांधी मैदान में हुआ, जहां विधायक नौशाद आलम ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने इलाके के भाई चारगी के साथ विकास के संकल्प को दोहराया. प्रखंड प्रमुख सोगरा नाहिद ने प्रखंड मुख्यालय एवं प्रखंड शिक्षा कार्यालय में झंडोत्तोलन किया.

बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ शशि कला सिंह, उच्च विद्यालय में प्रधान शिक्षक जमीलुर्रहमान, ठाकुरगंज इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर ललन पांडे, थाना में थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी, नगर पंचायत में मुख्य पार्षद बेबी देवी ने झंडोत्तोलन किया. महादलित बस्तियों में विधायक नौशाद आलम ने वार्ड संख्या 9 केनीचान बस्ती और बीडीओ गनौर पासवान ने वार्ड संख्या 6 निटाल बस्ती में झंडोत्तोलन किया.

पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में 67वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय में उपप्रमुख मो जाकिर हुसैन, महादलित टोला पोठिया बाजार में विधायक डा मो जावेद आजाद, आईसीडीएस कार्यालय में सीडीपीओ अखोरी बेला सिन्हा, ग्राम कचहरी पोठिया में सीओ समीर कुमार, प्रखंड पशुपालन भवन में डा विनय भारती, आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया में प्रधानाध्यापक प्रदीप सिन्हा,
भाजपा कार्यालय पोठिया में पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मो अकील, कांग्रेस कार्यालय में विधायक डा मो जावेद आजाद, प्लस टू प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय पोठिया में प्रधानाध्यापक, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पोठिया में प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, एमआईएम कार्यालय में मो जफीर आलम, पोठिया यूबीजीबी शाखा के बैंक प्रबंधक भानू घोष, मिर्जापुर ग्राम पंचायत में मुखिया रोबिन शर्मा, नौकट्टा भवन में मुखिया तारा देवी झंडोत्तोलन किया गया.
गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार गलगलिया थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भातगांव पंचायत के मुखिया बुधन पासवान ने पंचायत भवन में झंडा फहराया. गलगलिया बाजार में विकास घोष, एसबीआई में शाखा प्रबंधक, गलगलिया थाना में थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, कस्टम कार्यालय में कस्टम अधीक्षक ई टोजो द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार गणतंत्र दिवस प्रखंड क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मनाया गया.
प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख नादिर आलम, व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष मो मुसिलम, सीडीपीओ कार्यालय में सरीता कुमारी, पीएचसी में प्रभारी डा एनामुल हक, दिघलबैंक थाना में थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान, कोढ़ोबाड़ी थाना में थानाध्यक्ष सृजन कुमार, गंधर्वडांगा थाना में थानाध्यक्ष गंगेराघव, दिघलबैंक पंचायत में मुखिया राम प्रसाद सिंह, ग्राम कचहरी में सरपंच भीम प्रसाद, मंगूरा पंचायत में मुखिया अनिल साह, धनतोला पंचायत में मुखिया अनुराधा देवी, तुलसिया ग्राम पंचायत में मुखिया रिजवान अहमद, अठगछिया पंचायत में मुखिया तनवीर आलम, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई दिघलबैंक में अध्यक्ष वजीर आलम एवं वरीय शिक्षक आनंदी प्रसाद सिन्हा,
भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष देव नारायण सिंह, राजद कार्यालय में अध्यक्ष हाजी महमूद आलम, लोजपा कार्यालय में पवन कुमार राम, जदयू कार्यालय में अध्यक्ष अजीत कुमार चौबे, वसुधा केंद्र सिंघिमारी में शाखा प्रबंधक विजयानंद पाठक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालटोली में प्रधान शिक्षक अभिराम कुमार, मध्य विद्यालय टप्पू में प्रधान शिक्षक शहनवाज आलम, मध्य विद्यालय हरूवाडांगा में प्रधान शिक्षक सिकंदर सिंह द्वारा झंडा फहराया गया.
छत्तरगाछ प्रतिनिधि के अनुसार गणतंत्र दिवस प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पहाड़कट्टा थाना में थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय रतनपुर में प्रधानाध्यापक मो याकुब, प्लस टू उच्च विद्यालय छत्तरगाछ में प्रधानाध्यापक अब्दुल मजीद, ओपी छत्तरगाछ में ओपी प्रभारी राम प्रवेश पासवान, रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सक डा एके झा, कन्या मध्य विद्यालय छत्तरगाछ में प्रधानाध्यापक मो महफूज आलम,
बुढ़नई पंचायत में मुखिया मीर पाशा इमाम, छत्तरगाछ में मुखिया सलमान, भोटाथाना में मुखिया रईफुद्दीन, कोल्था में बाबू राम टुडू, सारोगोड़ा में इमामुद्दीन, डुबानोची में तंजीमा खातुन, फाला में मुकूल सिंह, मिर्जापुर में रोबिन शर्मा, पनासी में मो सरफराज आलम, पहाड़कट्टा में मो अख्तर हुसैन तथा गोरूखाल पंचायत में मुखिया जहीर आलम ने झंडोत्तोलन किया.
बुढ़नई पंचायत स्थित महादलित टोला गंजाबाड़ी में बीडीओ संदीप कुमार पांडे की उपस्थिति में गांव के वृद्ध नथनी हरिजन ने झंडोत्तोलन किया.
पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार गणतंत्र दिवस पूरे प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. पौआखाली इंटर हाई स्कूल, मध्य विद्यालय, पंचायत भवन, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, आंगनबाड़ी नोडल केंद्र, थाना परिसर, नेशनल पब्लिक स्कूल, सेंट पॉल पब्लिक स्कूल, होली विजन पब्लिक स्कूल, पैक्स भवन, डाक घर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महादलित टोल, मदरसा इस्लामिया के अलावे समिति सदस्य शिव चंद्र शर्मा के आवास पर झंडा फहराया गया.
इधर सुखानी थाना में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, जियापोखर थाना में थानाध्यक्ष शिव नारायण यादव आदि ने भी तिरंगा फहरा कर सलामी दी. साथ ही जिप सदस्या सीमा देवी ने भी झंडोत्तोलन कर तिरंगे को समाली दी. बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार गणतंत्र दिवस पर गुवाबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित महादलित टोला गरगांव में विधायक तौसीफ आलम ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ सहदुल हक, पुलिस इंस्पेक्टर रंधीर कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन सहित कई उपस्थित थे.
कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी ने झंडोत्तोलन किया. कोचाधमान थाना परिसर में थानाध्यक्ष सीपी यादव, बाल विकास कार्यालय में सीडीपीओ शीला शबनम गुडि़या, प्रखंड संसाधन कार्यालय में बीईओ राधिका रमण शर्मा, पीएचसी परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा केपी सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
वहीं प्रखंड के सभी 24 पंचायत मुख्यालय में पंचायत के मुखिया द्वारा समारोह पूर्वक झंडोत्तोलन किया गया. खास कर विद्यालयों में बच्चों में चरम उत्साह व रंगारंग कार्यक्रम के बीच तिरंगा फहराया गया.
कन्हैयाबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार कोहरे व ठंड की परवाह किये बिना सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. बैंक ऑॅफ बड़ौदा के शाखा परिसर में प्रबंधक डी़डी़झा,उर्दू प्राथमिक विद्यालय में भूमिदाता व अलता पंचायत के पूर्व मुखिया मुजफ्फर हसनैन, कमलपुर पंचायत कार्यालय में मुखिया रुफी इकबाल, पोस्ट ऑफिस अलता हाट में पोस्ट मास्टर नारायण प्रसाद सिंहा झंडोाोलन किया़

Next Article

Exit mobile version