कृषकों को मिले नयी तकनीक की जानकारी : सांसद
किशनगंज : सांसद अनुशंसित कृषि विभाग केंद्र के भवन में कृषि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया यह कार्यक्रम भारतीय अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्रों पर खरीफ एवं रबी मौसम में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों की […]
किशनगंज : सांसद अनुशंसित कृषि विभाग केंद्र के भवन में कृषि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया यह कार्यक्रम भारतीय अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्रों पर खरीफ एवं रबी मौसम में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी एवं अनुपालन हेतु किया जाता है.
इस अवसर पर सांसद के द्वारा स्मारिका 2016 एवं कृषक समाचार जनवरी मार्च 2016 का अनावरण किया गया. इस मौके पर सांसद श्री कासमी ने कहा कि हमारे अन्नदाता कृषकों को कृषि नवीन तकनीक सहजता से प्राप्त हो इसके बारे में लगातार प्रयास किये जाने की आवश्यकता है.
इस मौके पर कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, डा कलाम कृषि महाविद्यालय, महिला सामख्या, नेहरु युवा केंद्र, अजय इंटरप्राइजेज, यक्ष्मा परियोजना, जिला पशुपालन, नाबार्ड इत्यादि के नवीनतम तकनीक का प्रदर्शन किया गया. केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डा केएम सिंह द्वारा केंद्र के द्वारा किये गये गतिविधि का सांसद केा अवगत कराया तथा केंद्र के द्वारा कियेजा रहे
कार्यक्रम यथा मृद्धा स्वास्थ्य कार्ड, जय किसान जय विज्ञान, बीज उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट उत्पादक, तलहनी एवं दलहन का व्यापक प्रदर्शन, किसान चौपाल आदि पर प्रकाश डाला. इस दौरान डा कलाम कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डा डीपीएस दिवाकर, सांसद प्रतिनिधि प्रो शफी व अन्य मौजूद थे.