एनएचआरएम की करेगी निगरानी

समिति एनएचआरएम व एनएचएम की करेगी निगरानी किशनगंज : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एनएचएम के तहत एक मजबूत निगरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 4:17 AM

समिति एनएचआरएम व एनएचएम की करेगी निगरानी

किशनगंज : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एनएचएम के तहत एक मजबूत निगरानी तंत्र की परिकल्पना की गयी है. जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति समग्र ढांचे के तहत एनएचआरएम और एनएचएम दोनों के कार्यान्वयन की प्रगति की निगरानी करेगी. समिति की अध्यक्षता स्थानीय सांसद करेंगे और सचिव जिलाधिकारी होंगे.
समिति सदस्य के रूप में जिले के विधायक, विधान पार्षद, जिप अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, डीआरडीए निदेशक एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के अलावा चिकित्सा सामाजिक अथवा सार्वजनिक क्षेत्र से प्रतिष्ठित व्यक्ति को नामित किया जायेगा. यह बैठक प्रत्येक तिमाही में एक बार आयोजित की जायेगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की पहली बैठक में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु भूमि की अनुपलब्धता के संबंध में चर्चा की गयी.
इस संबंध में निर्णय लिया गया कि स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपस्वास्थ्य केंद्र को जमीन उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य संबंधी जो भी योजनाएं पास हैं, उन्हें धरातल पर लाया जायेगा. सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सहित स्वास्थ्य कर्मियों की कमी का मुद्दा सामने आने पर निर्णय लिया गया कि पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, एएनएम एवं पारा मेडिकल स्टॉफ का जिले में पदस्थापना के लिए राज्य स्तर से प्रबल मांग की जायेगी. बैठक में सदर अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की कमी का भी मामला उठा.
इस मुद्दे पर निर्णय लिया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी एवं ओपीडी समय पर चालू हो इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने जिले में फैमिली प्लानिंग एवं प्रशिक्षण में ग्राफिक स्तर पर समस्या उत्पन्न होती है उसका निराकरण करने का अनुरोध किया गया.
बैठक की अध्यक्षता सांसद मो असरारूल हक कासमी ने की. इस मौके पर विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, जिप अध्यक्ष कमरूल होदा, सांसद प्रतिनिधि प्रो शफी अहमद, सीएस परशुराम प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार सिंह, डीपीसी विश्वजीत कुमार, एमआर डीएमएनडी शशि भूषण प्रसाद के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version