हड़ताल के पक्ष में पड़े 96 फीसद मत

किशनगंज : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आगामी ग्यारह अप्रैल से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन रेल हड़ताल के मद्देनजर रेल कर्मचारियों ने 10 व 11 फरवरी को लिये गये अभिमत की गिनती एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन किशनगंज शाखा के शाखा कार्यालय में हुई. मतगणना किशनगंज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 5:46 AM

किशनगंज : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आगामी ग्यारह अप्रैल से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन रेल हड़ताल के मद्देनजर रेल कर्मचारियों ने 10 व 11 फरवरी को लिये गये अभिमत की गिनती एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन किशनगंज शाखा के शाखा कार्यालय में हुई.

मतगणना किशनगंज के विधायक डाॅ जावेद आजाद की अध्यक्षता में हुई, कुल वोट 464 वोट डाले गये. इसमें 96़.74 प्रतिशत पक्ष में डाले गये. मतगणना में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, भाजपा नेता मिक्की साहा, विधायक प्रतिनिधि परवेज रजा, वार्ड प्रतिनिधि सुदामा पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता विकास साहा उपस्थित थे. रेल कर्मियों के अतिरिक्त यूनियन के पदाधिकारी एवं समर्थक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version