प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा में छात्र-छात्रा हुए शामिल
किशनगंज : स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में प्रभात खबर और मार्गदर्शन की ओर से कक्षा नवम व दसम के विद्यार्थियों के लिए प्रभात खबर स्कॉलरशिप योग्यता परीक्षा 2016 का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में जिले के विभिन्न स्कूलों के 51 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. केंद्राधीक्षक सह सरस्वती विद्या मंदिर के प्रभारी प्राचार्य संतोष […]
किशनगंज : स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में प्रभात खबर और मार्गदर्शन की ओर से कक्षा नवम व दसम के विद्यार्थियों के लिए प्रभात खबर स्कॉलरशिप योग्यता परीक्षा 2016 का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में जिले के विभिन्न स्कूलों के 51 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. केंद्राधीक्षक सह सरस्वती विद्या मंदिर के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रभात खबर के सौजन्य से आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा जिले के ऐसे छात्र,
जो विज्ञान के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए संजीवनी के समान है. इस परीक्षा के माध्यम से वे अपनी प्रतिभा का सही मूल्यांकन कर भविष्य में दूसरे प्रतियोगियों से मिलने वाले चैलेंज के लिए खुद को तैयार कर पायेंगे. बताया गया कि प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने से छात्रों में आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है.
बच्चों में छिपी प्रतिभा का पता चलता है. इस परीक्षा में चयनित छात्रों को पटना में रख कर दो सालों तक इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी करवायी जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन में केंद्राधीक्ष सह प्रभारी प्राचार्य संतोष ठाकुर, शशिकांत ठाकुर, वीक्षक सुनील कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार जुटे थे.