बरामद लड़की ने खोले कई राज, रागीब व इरफान जैसे कई सदस्य हैं जिले में सक्रिय
पहले लड़की को दिखाता है सब्जबाग, शादी कर दूसरे प्रदेशों में ले जाकर कराता है धंधा
किशनगंज : शादी का झांसा देकर एक नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाने व मोटी कीमत के एवज में उसे कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चकला घर में बेच दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामले का खुलासा रविवार को उस वक्त हुआ जब नाबालिग ने अपने एक ग्राहक को अपनी आप बीती सुनायी और नेक दिल ग्राहक ने कर्नाटक पुलिस की मदद से उसे रेड लाइट एरिया से मुक्त करा जिले के बहादुरगंज पुलिस को पीड़िता की बरामदगी की सूचना दे दी.
सूचना के पश्चात बेंगलुरु पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने पीड़िता को अपने कब्जे में कर उसे वापस ले आयी. पुलिस सोमवार को चिकित्सीय जांच के लिए पीड़िता को लेकर स्थानीय सदर अस्पताल पहुंची. जहां काफी कुरेदे जाने पर पीड़िता ने जो कुछ भी बताया कि उसे सुन कर घटनास्थल पर उपस्थित लोगों के रोंगटे खड़े हो गये.
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी पीडि़ता ने बताया कि जिले के कोचाधामन प्रखंड के दुर्गापुर कुढैला निवासी रागीब आलम पिता हलीमउद्दीन का उसके घर आना जाना था. जबकि गरीबी की मार झेल रहे पीडि़ता के परिजन उसके सयानी होने पर सुयोग्य वर की तलाश कर रहे थे, जिसकी जानकारी रागीब आलम को मिलते ही उसने पीडि़ता की मां को अपने झांसे में ले लिया और गत 13 जुलाई 15 को इरफान आलम पिता बसीरूद्दीन, तालबाड़ी कोचाधामन निवासी को लेकर पीड़िता के घर पहुंच गया. जहां उसने इरफान के पक्ष में तारीफों का पुल बांधते हुए पीडि़ता के संग ब्याह रचाने के लिए उसकी मां को तैयार कर लिया.
पीड़िता की मां के द्वारा हामी भरने के बाद वे दोनों खा पीकर पीड़िता के घर में ही सो गये. मौके का फायदा उठा कर पीड़िता को लेकर फरार हो गये. जहां से उसे बेंगलुरु ले जाया गया. जहां कई दिनों तक रागीब व इरफान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर पीड़िता का जम कर शारीरिक शोषण किया और फिर उसे बेंगलुरु की बदनाम गलियों में ले जाकर मात्र 2 लाख में उसे बेच दिया, जहां लगातार 4 महीने तक पीड़िता से जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जाने लगा. परंतु एक दिन एक नेकदिल ग्राहक ने उसे दल-दल से निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि बेंगलुरु स्थित रेड लाइट एरिया में जिले की कई अन्य युवतियां भी कैद है,
जिन्हें इलाके में सक्रिय रागीब व इरफान के गैंग के सदस्यों ने शादी का झांसा देकर देह व्यापार के धंधे में ढकेल दिया है तथा उन्हें नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर कर दिया है. बहरहाल बहादुरगंज पुलिस पूरे मामले की बारिकी से जांच करने में जुट गयी है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष. इस संबंध में पूछे जाने पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने बताया कि पूर्व के एक मामले में स्थानीय मंडल कारा में बंद गिरोह के एक सदस्य से पूछताछ की जायेगी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी होने के कारण पीड़िता आरोपियों का सही नाम व पता बताने से भी असमर्थ है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के गायब हो जाने के बाद उसकी मां के द्वारा दिये गये लिखित शिकायत के आधार पर बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 223/15 दर्ज कर ली गयी है.