दो लाख लूट के आरोपी ने उगले कई राज

किशनगंज : गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से दिन दहाड़े दो लाख की लूट को अंजाम देकर फरार होने के क्रम में पुलिस के गिरफ्त में आये सागर मुदालियार पिता देवराज मुदालियार बेंडेल हुगली निवासी से पुलिसिया पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं तथा उसके अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 8:34 AM
किशनगंज : गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से दिन दहाड़े दो लाख की लूट को अंजाम देकर फरार होने के क्रम में पुलिस के गिरफ्त में आये सागर मुदालियार पिता देवराज मुदालियार बेंडेल हुगली निवासी से पुलिसिया पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं तथा उसके अन्य साथियों के नामों का खुलासा भी हो गया है.
किशनगंज पुलिस पश्चिम बंगाल की हुगली पुलिस के साथ मिल कर सभी आरोपियों का इतिहास खंगालने में जुट गयी है तथा फरार अपराधी अजीत स्वामी व अशोक प्रसाद की तलाश में विभिन्न स्थानों पर सघन छापेमारी कर रही है. आरोपी सागर मुदालियार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उधर उप शाखा प्रबंधक श्री मजूमदार ने कहा कि टाउन थाना में प्रावेट जीप चालक सोनू कुमार यादव की दिलेरी से ही अपराधी पकड़ा गया और रूपये भी बरामद हो सके.

Next Article

Exit mobile version