पुलिस सप्ताह . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा

आमजन पुलिस का करें सहयोग पुलिस सप्ताह के तहत शहर के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस-पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया. इस संवाद में छात्र-छात्राओं ने पुलिस तथा आम जन के बीच संबंध को लेकर वाद-विवाद किया. किशनगंज : पूरे जिले में चल रहे पुलिस सप्ताह के तहत किशनगंज में पुलिस पब्लिक संवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 3:42 AM

आमजन पुलिस का करें सहयोग

पुलिस सप्ताह के तहत शहर के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस-पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया. इस संवाद में छात्र-छात्राओं ने पुलिस तथा आम जन के बीच संबंध को लेकर वाद-विवाद किया.
किशनगंज : पूरे जिले में चल रहे पुलिस सप्ताह के तहत किशनगंज में पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला पुलिस ने शहर के बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के सभागार में किया गया. इस संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एसपी राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पुलिस तथा आम जन के बीच संबंध को लेकर वाद-विवाद भी किया. स्कूलों के इस विवाद-विवाद में पुलिस तथा जनता के बीच के संबंधों को लेकर छात्र-छात्राओं ने बेवाकी से अपने विचार रखे. इस आयोजन में एसपी श्री रंजन ने बच्चों के साथ आम जनता को कानून की मदद करने के लिए प्रेरित किया. एसपी ने कहा कि आज के बच्चे आगे चलकर पुलिस सेवा में जाएंगे.
इसी को लेकर स्कूलों में बच्चों को पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराने का निर्णय लेते हुए यह आयोजन किया गया है. एसपी ने कहा कि पुलिस भी अपने चरित्र तथा चेहरे में बदलाव करते हुए पब्लिक फ्रेंडली हो रही है. एसपी ने कहा कि पुलिस नियम का पालन
शराब बंदी को सफल बनाने की अपील कीकराती है. कोई गलत काम न करें इसके लिए पुलिस समर्पित है. उन्होंने बाल मंदिर स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय अपने क्षेत्र में सर्वोत्तम विद्यालय है. उन्होंने कहा कि हर कोई पुलिस की भूमिका निभा सकता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि आप शिक्षकों को सहयोग कर पुलिस का काम करते है. आप पुलिस का सहयोग कर घरेलू हिंसा, सामाजिक हिंसा से लोगों को बचा सकते है.
यदि आपके घर में कोई नशा करता है तो आप सत्याग्रह के माध्यम से उन्हें नशा मुक्त करवा सकते है.उन्होंने बच्चों तथा आम लोगों से सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी तथा अप्रैल से राज्य में शुरू हो रही शराब बंदी को सफल बनाने की अपील की. एसपी ने कहा कि शराब सभी बुराईयों का मूल कारण है. शराब पीने वाले व्यक्ति से घर की महिलाएं, बच्चों और समाज को नुकसान पहुंचता है.
वाद विवाद में स्कूली बच्चों ने कहा कि पुलिस का वाक्य सूत्र है हम आपकी सेवा में, मगर व्यवहारिक रूपसे यह कहीं देखा नहीं जाता है. बच्चों ने जनता के सहयोग के बिना पुलिस की सफलता पर संदेह जताया. छात्रों ने भी अपनी जिज्ञासा दिखायी और कई सवाल पूछे.
प्राचार्य ने दिया स्वागत भाषण
इससे पहले प्राचार्य चंचल गिरी ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में आप सबों का अभिनंदन है.

Next Article

Exit mobile version