दुखद . जांच के लिए एमवीआइ को कागजा दिखाने आ रहा था खलासी

तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौत शहर के फरिंगगोला में एनएच 31 पर एमवीआइ द्वारा वाहन चेकिंग करने के क्रम में ट्रक का कागजात लेकर आ रहे खलासी की तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे खलासी की मौत हो गयी किशनगंज : शहर के फरिंगगोला में एनएच 31 पर एमवीआइ द्वारा वाहन चेकिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 3:43 AM

तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौत

शहर के फरिंगगोला में एनएच 31 पर एमवीआइ द्वारा वाहन चेकिंग करने के क्रम में ट्रक का कागजात लेकर आ रहे खलासी की तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे खलासी की मौत हो गयी
किशनगंज : शहर के फरिंगगोला में एनएच 31 पर एमवीआइ द्वारा वाहन चेकिंग करने के क्रम में ट्रक का कागजात लेकर आ रहे खलासी की तेज रफ्तार वाहन की चपेट आने से मौत हो गयी. घटना के विरोध में प्रत्यक्षदर्शियों व ट्रक चालकों ने एनएच 31 को जाम कर दिया और वाहन चेकिंग कर रहे एमवीआइ व उनके गुर्गे के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गये.
जाम की वजह से एनएच 31 के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. मृतक मनोवर हुसैन असम के बोगाइगांव का रहने वाला था. ट्रक चालक रमजान अली ने बताया कि वे लोग सिलीगुड़ी की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में फरिंगगोला के पास एमबीआइ ने उनका ट्रक रोक कर कागजात की मांग की और इस दौरान उसके ट्रक का खलासी मनोवर कागजात लेकर एमवीआइ के जीप के पास जा रहा था तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक उसको रौंदते हुए निकल गया.
घटना के बाद तत्काल उसकी मौत हो गयी. ट्रक चालक रमजान अली ने बताया कि वहां चेकिंग कर रहे एमवीआइ व पुलिस बल घटना के बाद तत्काल कागजात फेंक वहां से भाग निकले. उन्होंने न तो धक्का मारने वाले ट्रक का पीछा किया और न ही दुर्घटना में घायल मनोवर को अपनी जीप में बैठा कर अस्पताल पहुंचाने की जहमत ही उठायी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आये दिन वाहन चालकों से इस तरह का दोहन किया जाता है और लोगों की जान खतरे में रहती है. ट्रक चालक रमजान ने यह भी आरोप लगाया कि एमवीआइ ने उससे इंट्री के नाम पर उनसे एक हजार रुपये की मांग भी की थी.
मौके पर पहुंचे एसडीओ मो शफीक एवं थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version