आंदोलन . पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया शव घंटों बाहर पड़ा रहा
सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी अस्पताल में गदंगी का दिख रहा अंबार किशनगंज : स्थानीय सदर अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था का जिम्मा 1 मार्च से संभालने का दावा करने के बावजूद भी राज इंफॉरमेशन कंस्ट्रक्शन मीठापुर पटना द्वारा कार्य प्रारंभ न करने से मंगलवार को पूरे सदर अस्पताल में अराजक स्थिति फैली रही. साफ […]
सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी
अस्पताल में गदंगी का दिख रहा अंबार
किशनगंज : स्थानीय सदर अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था का जिम्मा 1 मार्च से संभालने का दावा करने के बावजूद भी राज इंफॉरमेशन कंस्ट्रक्शन मीठापुर पटना द्वारा कार्य प्रारंभ न करने से मंगलवार को पूरे सदर अस्पताल में अराजक स्थिति फैली रही.
साफ सफाई के मामले में पूरे सूबे में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले सदर अस्पताल के चप्पे चप्पे पर गंदगी का अंबार लगा था तथा इलाज कराने पहुंचे रोगी व उनके परिजन गंदगी के अंबार के बीच ही इलाज कराने को विवश थे. सबसे बुरी स्थिति सदर अस्पताल में भरती मरीजों की थी. सुबह की चाय व नास्ते के साथ साथ दोपहर का भोजन नहीं मिलने के कारण मरीज मारे भूख के चिलमिला रहे थे.
परंतु न ही एनजीओ के किसी कर्मी और न ही सदर अस्पताल प्रशासन ने ही उनकी सुधि लेना मुनासिब समझा. जबकि शवों का पोस्टमार्टम करने वाले सफाई कर्मी के भी हड़तालपर चले जाने से सड़क दुर्घटना में मृत मीना देवी पति गणेश ऋषि कुढैली दिघलबैंक निवासी का शव भी पोस्टमार्टम के इंतजार में घंटों खुले आसमान के नीचे पड़ा रहा. जबकि स्थानीय लाइन निवासी वृद्धा पनवती देवी पति बंगाली पासवान की मौत हो गयी.
हालांकि दवाओं के संरक्षण व ऑपरेशन में हो रही परेशानियों के मद्देनजर पूर्व की संस्था हेल्प लाइन ने जनहित में जेनरेटर सेवा को चालू कर दिया था. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को छंटनी के भय से व न्यूनतम वेतन मांग की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये कुल 47 सफाई कर्मियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी था.
मंगलवार प्रात: काल से ही सभी सफाई कर्मी अस्पताल परिसर में धरना पर बैठ गये थे. हालांकि संबंधित एनजीओ कर्मियों ने हड़ताली सफाई कर्मियों से वार्ता करने की चेष्टा भी की परंतु आम सहमति नहीं बन सकी थी. आखिरकार समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों व सदर अस्पताल प्रशासन ने आगामी 10 मार्च तक हेल्थ लाइन को अपनी सेवा जारी रखने का निर्देश दिये जाने के बाद एक बार फिर से सदर अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था पटरी पर लौट आयी.