सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ यूबीजीबी बैंक की दो दिवसीय हड़ताल जारी
Advertisement
यूबीजीबी के अधिकारी व कर्मी हड़ताल पर
सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ यूबीजीबी बैंक की दो दिवसीय हड़ताल जारी फारबिसगंज : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के संयुक्त संगठन के आह्वान पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के फारबिसगंज सहित आस पास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के यूबीजीबी के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा दो दिवसीय हड़ताल पर चले जाने से गुरुवार […]
फारबिसगंज : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के संयुक्त संगठन के आह्वान पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के फारबिसगंज सहित आस पास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के यूबीजीबी के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा दो दिवसीय हड़ताल पर चले जाने से गुरुवार को प्रथम दिन है ग्राहकों को जहां परेशानी का सामना करना पड़ा. इन बैंकों का लाखों रुपये का व्यापार भी प्रभावित हुआ. सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित दो हड़ताल के प्रथम दिन गुरुवार को यूबीजीबी फारबिसगंज शाखा के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार, ढोलबज्जा बीएम विद्यावसनी सिंह, परवाहा कुंवर विजय मोहन,
फुलकाहा विजय कुमार दास, सोनापुर नवल किशोर नायक, चकरदाहा शैलेंद्र वर्मा सहित कर्मचारी अपने-अपने बैंक के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. हड़ताल पर गये उपरोक्त शाखा प्रबंधकों से पूछे जाने पर बताया कि यह हड़ताल दो दिवसीय है जो 10 व 11 मार्च तक चलेगा. उनके संगठन का मुख्य मांग है कि प्रवर्तक बैंकों के अनुरूप पेंशन देने, वेतन से अतिरिक्त अन्य सुविधाएं देने, नवनियुक्त कार्यालय सहायकों को स्नातक भत्ता देने, निजीकरण रोकने, आउट सोर्सिंग बंद करना सहित अन्य मांगे शामिल है. अनुमंडल क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित यूबीजीबी के बैंक अधिकारियों ने प्रथम दिन के हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement