महिला का सशक्तीकरण आवश्यक : एसपी

किशनगंज : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन मदरसा अल आइशा इस्लामिया में राहत संस्था एवं ऑक्सफेम इंडिया एवं तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि महिला दिवस एक दिन नहीं हो वह हर दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 5:49 AM

किशनगंज : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन मदरसा अल आइशा इस्लामिया में राहत संस्था एवं ऑक्सफेम इंडिया एवं तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि महिला दिवस एक दिन नहीं हो वह हर दिन हो और जिस प्रकार बच्चियां शिक्षा प्राप्त कर रही है उसी प्रकार वह शिक्षा प्राप्त करें और आगे ऊंची मुकाम पर जाये.

महिलाओं को आत्म निर्भर होने की जरूरत है. राहत संस्था की सचिव फरंजाना ने कहा कि बच्चियां अपनी हिफाजत स्वयं करें. अपनी हिफाजत व तरक्की के लिए वे स्वयं आगे आये. बाल विवाह कैसे रुके, महिलाओं को मिले विधिक अधिकार व उनके संरक्षण के लिए लाये गये कानून की जानकारी भी उन्होंने विस्तार से दी. प्रधानाध्यापक मुजम्मिल हक ने सभी का स्वागत किया. अध्यक्ष तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट ने कहा कि यह बिहार में बच्चियों के लिए यह पहला मदरसा है, जहां लड़कियां ज्यादा संख्या में पढ़ती है. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद, अबदुल रसीद, रहबरे इसलाम, जावेद सरफराजी, राहत से पूजा, अन्नू और जावेद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version