छापेमारी में 42 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार
किशनगंज : आगामी एक अप्रैल से जिले में पूर्ण शराबबंदी को कारगर ढंग से लागू करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है व अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी कड़ी में गत बुधवार रात्रि स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय कजलामनी आदिवासी […]
किशनगंज : आगामी एक अप्रैल से जिले में पूर्ण शराबबंदी को कारगर ढंग से लागू करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है व अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी कड़ी में गत बुधवार रात्रि स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय कजलामनी आदिवासी टोला में छापेमारी कर42 लीटर अवैध देशी शराब के साथ साथ खिताबी ऋषि पिता स्व दुकौड़ी ऋषि नामक अवैध शराब विक्रेता को धर दबोचा.
जिसे पुलिस ने गुरुवार को अग्रतर कार्रवाई हेतु उत्पाद के हवाले कर दिया. घटना के पश्चात इलाके के अवैध शराब विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद ने बताया कि शहर में पूर्ण शराबबंदी किये जाने को ले स्थानीय पुलिस कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ स्थानीय पुलिस का अभियान निकट भविष्य में भी जारी रखा जायेगा. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार सहित कई अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.