हादसा या साजिश . तीन िदन पूर्व विद्युत िवभाग के कर्मी पर हुई थी प्राथमिकी

विद्युत कार्यालय में लगी आग विद्युत विभाग के एक कर्मी के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिन बाद अनुमंडल विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय में शुक्रवार को अचानक आग लग जाने से धरमगंज मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. बंद कार्यालय में आग लगने से राजस्व के अलावा अन्य कागजात जल कर राख हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 5:18 AM

विद्युत कार्यालय में लगी आग

विद्युत विभाग के एक कर्मी के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिन बाद अनुमंडल विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय में शुक्रवार को अचानक आग लग जाने से धरमगंज मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. बंद कार्यालय में आग लगने से राजस्व के अलावा अन्य कागजात जल कर राख हो गये.
किशनगंज : स्थानीय धरमगंज स्थित बिजली विभाग के द्वारा पुराने अनुमंडल विद्युत कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर को अचानक आग लग जाने से विभाग से संबंधित कई दस्तावेज जल कर खाक हो जाने की खबर के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. दफ्तर से धुएं के गुब्बार को निकलता देख स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे.
इस बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशामक दस्ता के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. विद्युत कनेक्शन विहीन दफ्तर में आग लग जाने की घटना के बाद इलाके में चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया. स्थानीय लोगों को पूरे घटनाक्रम के पीछे किसी षडयंत्र की बू आ रही है.
दर्ज हुआ था मामला
मालूम हो विगत दिनों स्थानीय विद्युत विभाग में गबन का मामला प्रकाश में आया था.लगभग 16 लाख रुपये गबन के मामले में विभाग के ही एक कर्मी के विरुद्ध स्थानीय थाना में सहायक विद्युत अभियंता की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हालांकि घटना के पश्चात पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है तथा विभाग ने भी आरोपी कर्मी को निलंबित कर दिया है.
मामला संदिग्ध
घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर ही आरोपी कर्मी का निवास स्थान रहने के कारण स्थानीय लोग अगलगी की घटना को भी घोटाले से जोड़ कर देखने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version