चाकू से युवक को किया घायल, आरोपी गिरफ्तार
किशनगंज : स्थानीय डुमरिया भट्टा में शुक्रवार देर रात्रि दो पक्षों के बीच उपजे विवाद उपरांत एक पक्ष के लोगों द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे दिये जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल के निकट मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले के आरोपी शुभम पासवान पिता स्व सुनील पासवान डुमरिया भट्ठा निवासी […]
किशनगंज : स्थानीय डुमरिया भट्टा में शुक्रवार देर रात्रि दो पक्षों के बीच उपजे विवाद उपरांत एक पक्ष के लोगों द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे दिये जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल के निकट मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले के आरोपी शुभम पासवान पिता स्व सुनील पासवान डुमरिया भट्ठा
निवासी को मौके पर ही धर दबोचा और जम कर उसकी धुनाई कर दी. घटना के दौरान घायल हुए श्याम पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करा दिया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वह फौरन घटनास्थल पर पहुंच गयी और आरोपी युवक को अपने कब्जे में कर लिया. शनिवार को पीड़ित युवक श्याम पासवान की लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.