profilePicture

बास्केट बॉल फाइनल में 109वीं वाहिनी की जीत

किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित बीएसएफ हेड क्वार्टर में मंगलवार को इंटर बटालियन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के दौरान आयोजित बास्केट बॉल खेल के फाइनल मैच 109वीं वाहिनी और 139वीं वाहिनी के बीच खेला गया. इस रोमांचक व संर्घषपूर्ण मैच के दौरान 109वीं वाहिनी की टीम ने 139वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 6:24 AM

किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित बीएसएफ हेड क्वार्टर में मंगलवार को इंटर बटालियन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के दौरान आयोजित बास्केट बॉल खेल के फाइनल मैच 109वीं वाहिनी और 139वीं वाहिनी के बीच खेला गया. इस रोमांचक व संर्घषपूर्ण मैच के दौरान 109वीं वाहिनी की टीम ने 139वीं वाहिनी की टीम को पराजित करते हुए शिल्ड पर अपना कब्जा जमा लिया.

वहीं प्रतियोगिता के दौरान दोनों टीमों के समर्थक भी पूरे जोश में दिखे और खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन करते दिखे. प्रतियोगिता के समाप्ति के उपरांत दोनों टीमों के समर्थकों ने अपने खिलाडि़यों को कंधे पर उठा कर जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर बीएसएफ के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ भारी संख्या में बीएसएफ जवान, महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version