जांच. जेल अधीक्षक प्रकरण में एसडीओ व एसडीपीओ ने सौंपी जांच िरपोर्ट
लड़की ने कहा, जेलर ने की छेड़छाड़ पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के निर्देशानुसार एसडीपीओ कामिनी वाला ने सोमवार देर संध्या पीड़ित युवती के साथ साथ उसके परिजनों से लंबी पूछताछ की. उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक कृपा शंकर पांडे का विगत कई वर्षों से पीड़िता के घर आना जाना है तथा श्री पांडे अपने पद […]
लड़की ने कहा, जेलर ने की छेड़छाड़
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के निर्देशानुसार एसडीपीओ कामिनी वाला ने सोमवार देर संध्या पीड़ित युवती के साथ साथ उसके परिजनों से लंबी पूछताछ की. उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक कृपा शंकर पांडे का विगत कई वर्षों से पीड़िता के घर आना जाना है तथा श्री पांडे अपने पद का दुरुपयोग कर पीड़िता के पिता को लाभ पहुंचाते थे.
किशनगंज : स्थानीय सुभाषपल्ली निवासी युवती के संग जेल अधीक्षक कृपा शंकर पांडे द्वारा अश्लील हरकत करने का वीडियो व तसवीर सोशल साइट पर वायरल होने तथा प्रभात खबर के गत सोमवार के अंक में मामले को विस्तार से प्रकाशित करने के बाद हरकत में आये स्थानीय प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का आदेश दे दिया है.
जिलाधिकारी पंकज दीक्षित के निर्देश के बाद एसडीओ मो शफीक मामले की जांच में जुट गये हैं.
पीड़िता के पिता पूर्व में खा चुके हैं जेल की हवा
सूत्रों ने बताया कि अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में स्थानीय मंडल कारा में सजा भुगतने के दौरान ही पीड़िता के पिता की जेल अधीक्षक के संग गहरे ताल्लुकात हो गये थे.
जेल से छूटने के बाद पीड़िता के पिता बन गये राशन आपूर्तिकर्ता
जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद उसने जेल में संविदा के आधार पर राशन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया था. लगभग 5 वर्ष पूर्व उसने एक विधवा औरत के संग शादी कर ली थी तथा दूसरी पत्नी के दो संतान के साथ साथ पहली पत्नी की बेटी भी साथ रहने लगी थी. हालांकि जेल अधीक्षक की कारगुजारियों की जानकारी पीड़िता के अन्य नाते रिश्तेदारों को मिलते ही उन लोगों ने परिवार से रिश्ता समाप्त कर लिया था.
इस कारण पारिवारिक बंदिशें भी लगभग खत्म हो गयी थी और कृपा शंकर पांडे का पीड़िता के घर आना जाना भी बढ़ गया था. सूत्रों ने बताया कि पूर्व में महिला के संग आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया वीडियो भी दरअसल पीड़िता की सौतेली मां का ही था, परंतु अपने ऊंचे रसूख के कारण श्री पांडे इस वीडियो में पायी गयी महिला को अपनी पत्नी साबित कर देने में सफल हो गये थे.
पीड़िता व उसकी मां से की पूछताछ
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के निर्देशानुसार एसडीपीओ कामिनी वाला ने सोमवार देर संध्या पीड़ित युवती के साथ साथ उसके परिजनों से लंबी पूछताछ की. इस संबंध में एसडीपीओ कामिनी वाला ने बताया कि मामले की जांच लगभग पूरी कर ली गयी है तथा मंगलवार देर शाम तक पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक कृपा शंकर पांडे का विगत कई वर्षों से पीड़िता के घर आना जाना है तथा श्री पांडे अपने पद का दुरुपयोग कर पीड़िता के पिता को लाभ पहुंचाते थे. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में पीड़ित युवती ने पूरे मामले को महज छेड़छाड़ का बताया जबकि उसकी मां ने घटना को हल्का फुल्का मजाक बताते हुए घटना क्रम पर परदा डालने की कोशिश की. जबकि सूत्रों की माने तो जेल में बंद कैदियों व पुलिस कर्मियों को राशन पहुंचाने का काम करनेवाले पिता की मौन सहमति से ही इस घिनौने कार्य को अंजाम दिया जा रहा था तथा जेल अधीक्षक कृपा शंकर पांडे की बुरी नजर पीड़िता के साथ साथ उसकी सौतेनी मां बहन पर भी थी.
कुदाल पहुंचाने जेल अधीक्षक गये थे पीड़िता के घर
घटना के दिन श्री पांडे अपने निजी वाहन से मात्र एक कुदाल पहुंचाने पीड़िता के घर गये थे और घर में परिजनों के मौजूद रहने के बावजूद भी आंगन में ही पीड़िता के संग छेड़छाड़ करने लगे थे. इसमें वीडियो के वायरल होते ही सबकुछ सार्वजनिक हो गया.
जेलर से बन गये कृपा शंकर जेल अधीक्षक
इतना ही नहीं घटना के बाद विभाग ने उन्हें प्रोन्नति देकर जेलर से जेल अधीक्षक भी बना दिया था. हालांकि इस बार श्री पांडे मामले में बुरी तरह से घिरते नजर आ रहे हैं. पीड़िता के परिजनों के साथ साथ श्री पांडे द्वारा पीड़िता के संग बेटी जैसा संबंध होने का दावा करने के बावजूद वीडियो में कैद तसवीर हमारे सामाजिक मापदंडों को कदापि पूरा नहीं करते हैं.
ऐसी स्थिति में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एसडीओ व एसडीपीओ द्वारा सौंपे गये जांच रिपोर्ट के बाद जेल अधीक्षक कृपा शंकर पांडे के विरुद्ध कैसी कार्रवाई की जायेगी या फिर पूर्व की भांति इस बार भी उन्हें दोषमुक्त कर दिया जायेगा.