शराब से तबाह हो जाता है परिवार
मद्य निषेद्य की सफलता के लिए सबों का सहयोग अपेक्षित है.... दिघलबैंक : जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि शराब एक ऐसा जहर है जो केवल पीने वालों को शारीरिक रूप से ही कमजोर नहीं करता है बल्कि इसके सेवन करने वालों को आर्थिक, सामाजिक व मानसिक रूप से भी खोखला कर देता है. शराब […]
मद्य निषेद्य की सफलता के लिए सबों का सहयोग अपेक्षित है.
दिघलबैंक : जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि शराब एक ऐसा जहर है जो केवल पीने वालों को शारीरिक रूप से ही कमजोर नहीं करता है बल्कि इसके सेवन करने वालों को आर्थिक, सामाजिक व मानसिक रूप से भी खोखला कर देता है. शराब का सेवन एक ऐसी बुराई है कि एक पीने वाले के कारण दर्जनों परिवार और सैकड़ों लोग प्रभावित होते है. वे बुधवार को दिघलबैंक प्रखंड के लोहागाड़ा आदिवासी टोला में जीविका द्वारा आयोजित शराब मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
महिलाएं आयें आगे, तभी होगा अभियान सफल :
श्री दीक्षित ने कहा कि आधी आबादी को इस मुहिम में आगे आना होगा तभी जाकर शराब बंदी का अभियान सफल होगा. उन्होंने कहा कि शराब का बहिष्कार करके ही एक बेहतर शिक्षित और समृद्ध समाज का सपना साकार हो सकेगा. बुराई जाति,धर्म, अमीरी, गरीबी कुछ नहीं देखता. सब को बरबाद करता है. इसलिए अपने गांव, समाज एवं इलाके में शराब से होने वाली नुकसान की जानकारी दे तथा लोगों को जागरूक करें. तभी शराब मुक्त जिला और शराब मुक्त प्रदेश बन सकेगा.
शराब बनाने व पीने वालों की सूचना दें : एसपी पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि शराब मुक्त बिहार बनाने के लिए सभी लोगों के प्रयास की आवश्यकता है. उन्होंने कहा तिक कहीं भी शराब बेचते, पीते अथवा बनाते देखे तो सीधे प्रशासन को सूचित करें. तुरंत उस पर कार्रवाई होगी तथा सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
उन्होंने टोल फ्री नंबर 18003456268 पर इसकी जानकारी देने की बात कही. साथ ही पुलिस प्रशासन भी शराबबंदी को लेकर लगातार इलाके में गश्ती करेगी. जबकि एसडीओ मो शफीक ने कहा कि किसी भी काम का शुरुआती दौर कठिन होता है. मगर हर एक व्यक्ति ठान ले तो इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है. शराब ने लाखों परिवार को बरबाद किया है.अगर अब भी नहीं संभले तो आने वाला समय काफी परेशानी भरा हो सकता है. मौके पर मौजूद लोगों को इन अधिकारियों ने नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवायी. इस अवसर पर कला जत्था के सदस्यों ने शराब से होने वाली नुकसान और समस्या को लेकर एक नाटक का मंचन भी किया. इस अवसर पर एडीएम सह प्रभारी डीडीसी रामजी साह, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन, तपन बल, पीओ नवीन कुमार, कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष सृजन कुमार, रासेदा तबस्सुम आिद थे.
