किशनगंज : नाबालिग से छेड़छाड़मामलेमें आरोपी जेल अधीक्षक कृपाशंकर पांडेय को हिरासत के दौरान वीवीआइपी सुविधाएं दिये पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेअाज नाराजगीजाहिर करते हुए जेल आइजी को कड़ी फटकार लगायी. मुख्यमंत्री ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जेल आइजी को निर्देश देते हुए कहा कि कृपाशंकर पांडेय को आम कैदी की तरह ही जेल में रखा जाएं. इसके बाद कृपाशंकर को उन्हीं के जेल मेंआम कैदी की तरह भेज दिया गया. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने नगर थानाध्यक्षपर हिरासत के दौरान कृपाशंकर को वीवीआइपी सुविधाएं देने कोलेकर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, जेल अधीक्षक कृपाशंकर को कल पुलिस हिरासत में लिया गया था. इस दौरान उन्हें वीवीआइपी सुविधाएं प्रदान की गयी. इसको लेकरएक वीडियो प्रकाश में आने के बाद सीएम नीतीश ने नाराजगी करते हुए जेल आइजी को कड़ी फटकार लगायी. जिसके बाद आज उन्हें जेल भेज दिया गया. जहां वे आम कैदी की तरह रहेंगे. फिलहाल किशनगंज के डीआरडीए के निदेशक भरत भूषण को जेल अधीक्षक नियुक्त किया है.
एसडीओ व एसडीपीओ ने की थी जांच
किशनगंज के सुभाष पल्ली निवासी युवती के संग जेल अधीक्षक कृपाशंकर पांडे द्वारा अश्लील हरकत करने का वीडियो व तसवीर सोशल साइट पर वायरल होने के बाद एसडीओ मो शफीक व एसडीपीओ कामिनी बाला ने जांच की़ दोनों अधिकारियों ने कहा कि जेल अधीक्षक कृपाशंकर पांडे का विगत कई वर्षों से पीड़िता के घर आना जाना है तथा श्री पांडे अपने पद का दुरुपयोग कर पीड़िता के पिता को लाभ पहुंचाते थे. पूछताछ में युवती ने इसे महज छेड़छाड़ बताया, वहीं मां ने इसे हल्का-फुल्का मजाक बताया.
कुदाल पहुंचाने के बहाने गये थे पीड़िता के घर
घटना के दिन श्री पांडे अपने निजी वाहन से मात्र एक कुदाल पहुंचाने पीड़िता के घर गये थे और घर में परिजनों के मौजूद रहने के बावजूद आंगन में ही पीड़िता के संग छेड़छाड़ करने लगे थे. इसका वीडियो के वायरल हो गया़ पत्नी की हत्या के जुर्म में स्थानीय मंडल कारा में सजा भुगतने के दौरान ही पीड़िता के पिता की जेल अधीक्षक से जान-पहचान हुई थी.