भटकता बच्चा चाइल्ड लाइन के हवाले

किशनगंज : स्थानीय फरिंगगोला के समीप रेलवे लाइन किनारे एक पांच वर्षीय बच्चे को बदहवास भटकता देख स्थानीय लोगों ने चाइल्ड लाइन संस्था को घटना की जानकारी दी.... घटना की जानकारी मिलते ही चाइल्ड लाइन सदस्य मो जफर अंजुम व सादिक अख्तर फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. परंतु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 7:52 AM

किशनगंज : स्थानीय फरिंगगोला के समीप रेलवे लाइन किनारे एक पांच वर्षीय बच्चे को बदहवास भटकता देख स्थानीय लोगों ने चाइल्ड लाइन संस्था को घटना की जानकारी दी.

घटना की जानकारी मिलते ही चाइल्ड लाइन सदस्य मो जफर अंजुम व सादिक अख्तर फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. परंतु पूछताछ के क्रम में बच्चे द्वारा अपना नाम आदित्य व पिता का नाम अनिल बताये जाने से चाइल्ड लाइन के सदस्य असमंजस में पड़ गये. अंतत: सदस्यों ने बच्चे की बरामदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी.