हादसा . ठाकुरगंज प्रखंड के दुधौती पंचायत के बड़ा सुहाती गांव में लगी आग

जलावन घर में अचानक लगी आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते 30 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचे तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था छत्तरगाछ : ठाकुरगंज प्रखंड के दुधौटी पंचायत स्थित बड़ा सुहागी गांव में सोमवार को अचानक जलावन घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 4:33 AM

जलावन घर में अचानक लगी आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते 30 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचे तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था

छत्तरगाछ : ठाकुरगंज प्रखंड के दुधौटी पंचायत स्थित बड़ा सुहागी गांव में सोमवार को अचानक जलावन घर में आग लगने से लगभग 30 घर जल गये. घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी. आग से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस भीषण आगलगी में सलाम का पांच वर्षीय पुत्र मो असगर अली की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड के बड़ा सुहागी में अचानक जलावन घर में आग लग जाने से इमामुद्दीन,
सलाम, अलाउद्दीन, इसलाम, आफाक सहित 30 घर देखते ही देखते जल कर राख के ढेर में तब्दील हो गये. ग्रामीणों के मुताबिक लाखों रुपये की संपत्ति भी आग की भेंट चढ़ गयी. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. कोई कहता है पटाखा फोड़ने से आग लगी है तो कोई कुछ और बता रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग जलावन घर में लगते ही आग भीषण रूप अख्तियार कर लिया तथा स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया
गया परंतु आग पर काबू नहीं पाया गया और देखते ही देखते आग की लपटों ने 30 परिवारों के घरों को अपने आगोश में ले लिया. इधर, ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना गांव के ही सकेत आलम को दी. वे किशनगंज से अग्निशामक वाहन को साथ लेकर लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंचे. अग्निशामक वाहन के विलंब से पहुंचने
पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. इधर अगलगी की घटना की सूचना पाकर एसडीओ मो कासीम, एसडीपीओ कामिनी बाला, सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे, पोठिया थानाध्यक्ष मनु प्रसाद, छत्तरगाछ ओपी प्रभारी पृथ्वी पासवान के अलावा पोठिया बीडीओ व सीओ ने दल बल के साथ घटना पहुंच कर घटना जायजा लिया.
इधर सलाम के पांच वर्षीय पुत्र असगर अली की आग में झुलसने से मौत हो गयी. अगलगी की घटना की खबर सुन कर घटना स्थल पर हजारों की भारी भीड़ जुट गयी थी.

Next Article

Exit mobile version