फेसबुक पर चढ़ा होली का रंग
किशनगंज : होली अब हाईटेक होता जा रहा है. भले ही लोगों के फेस पर होली का रंग अभी नहीं चढ़ा है, परंतु फेसबुक पर होली का रंग अब परवान चढ़ने लगा है. फेसबुक पर वे अपने चहेतों के संग होली के रंगों में सराबोर होते नजर आ रहे है. इतना ही नहीं वाटशप पर […]
किशनगंज : होली अब हाईटेक होता जा रहा है. भले ही लोगों के फेस पर होली का रंग अभी नहीं चढ़ा है, परंतु फेसबुक पर होली का रंग अब परवान चढ़ने लगा है. फेसबुक पर वे अपने चहेतों के संग होली के रंगों में सराबोर होते नजर आ रहे है. इतना ही नहीं वाटशप पर लोग होली खुमारी चढ़ने लगा है. छात्र नीसू कुमार, लालू कुमार, राजकुमार ने बताया कि फेस में रंग लगाने से फेस खराब हो सकता है लेकिन फेसबुक में ऐसा नहीं होता है.