किशनगंज : पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन 2016 के अंतर्गत जिले के किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण में 24 अप्रैल को मतदान होना है. किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में 10 मुखिया, दस पंचायत, 14 पंचायत समिति सदस्य, 146 ग्राम पंचायत सदस्य, 146 ग्राम कचहरी पंच एवं 2 जिला परिषद सदस्य पद सृजित है. जिसमें […]
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
किशनगंज : पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन 2016 के अंतर्गत जिले के किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण में 24 अप्रैल को मतदान होना है. किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में 10 मुखिया, दस पंचायत, 14 पंचायत समिति सदस्य, 146 ग्राम पंचायत सदस्य, 146 ग्राम कचहरी पंच एवं 2 जिला परिषद सदस्य पद सृजित है.
जिसमें से ग्राम कचहरी पंच के लिए 63 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11 प्रत्याशी के विरुद्ध किसी दूसरे व्यक्ति ने नामांकन नहीं किया है. जिसके फलस्वरूप 63 ग्राम कचहरी पंच और 11 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है. किशनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल दस पंचायतों में 76217 मतदाता है. जिसमें 38774 पुरूष एवं 37442 महिला मतदाता है. जबकि एक तृतीय लिंग के मतदाता है.
पंचायत पुरुष महिला कुल
बेलवा 3043 3036 6079
चकला 3752 3547 7299
दौला 4420 4518 8939
गाछपाड़ा 3879 3780 7659
हालामाला 2974 2952 5926
महीनगांव 3367 3288 6655
मोतीहारा 4269 4095 8364
पिछला 5035 4729 9764
सिंघिया 4033 3772 7805
टेउसा 4002 3725 7727
छठे चरण के चुनाव के नामांकन की तैयारी पूरी
ठाकुरगंज : छठे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन की तैयारियां पूरी हो गयी है. सोमवार से शुरु होने वाले नामांकन के लिए शनिवार से नाजिर रसीद काटने का काम शुरू हो गया. नाजिर रसीद कटवाने एवं नामांकन की जानकारी के लिए शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में भीड़ देखी गयी. बताते चले कि मुखिया के लिए खड़े होनेवाले उम्मीदवारों को अनारक्षित सामान्य पद के लिए 1 हजार, महिला, अत्यंत पिछड़ा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को 5 सौ रुपये की नाजिर रसीद कटानी होगी. यही स्थिति सरपंच एवं पंचायत समिति पद के लिए चुनाव लड़ने को इच्छुक उम्मीदवारों को भी रहेगी.
वहीं ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को अनारक्षित सामान्य में 550 रुपये एवं महिला, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को 125 रुपये की नाजिर रसीद कटेगी.ं अनारक्षित पद पर आरक्षित कोटे का कोई अभ्यर्थी नाम दाखिल करता है तो उससे आरक्षित कोटि के लिए निर्धारित शुल्क लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.