विद्युत स्पर्शाघात से युवक घायल

दिघलबैंक : विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार दोपहर को दिघलबैंक के गंधर्ववडांगा में घटी. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय शशि कुमार साह पिता मुरली धर साह निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का काम कर रहा था. काफी नीचे से गुजर रहे 11 हजार पावर के हाई टेंशन तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 7:45 AM
दिघलबैंक : विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार दोपहर को दिघलबैंक के गंधर्ववडांगा में घटी. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय शशि कुमार साह पिता मुरली धर साह निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का काम कर रहा था. काफी नीचे से गुजर रहे 11 हजार पावर के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह से झुलस गया.
देखते ही देखते चीख पुकार मच गयी. मौके पर मौजूद एवं आस पड़ोस के लोगों ने उसकी मदद की. गौरतलब है कि दिघलबैंक प्रखंड के अधिकांश इलाके में बिजली के पुराने व जर्जर हो चुके तार मौत को खुलेआम दावत दे रहे है. हाई टेंशन तार कहीं जमीन तक झूल रहे है तो कहीं बांस के खंभे पर टिके हुए. लिहाजा लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है.
कब बदले जायेंगे तार और पोल
इलाके के तार और पोल कब बदले जायेंगे. यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है. काफी पूर्व में ही इस काम का जिम्मा गोपी कृष्णा कंपनी को दिया गया था. मगर काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इलाके के जर्जर बिजली के तार को बदलने की दिशा में पहल हो.

Next Article

Exit mobile version