12 किलो अफीम के साथ शिक्षक गिरफ्तार

बहादुरगंज (किशनगंज) : गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की 12वीं वाहिनी व बहादुरगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत बुधवार को स्थानीय एलआरपी चौक बैरियर के पास एक यात्री बस से अलग-अलग झोले में रखे लगभग 12 किलो अफीम व 3 किलो भांग की भूसी बरामद की गयी है. मौके पर बस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 5:46 AM

बहादुरगंज (किशनगंज) : गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की 12वीं वाहिनी व बहादुरगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत बुधवार को स्थानीय एलआरपी चौक बैरियर के पास एक यात्री बस से अलग-अलग झोले में रखे लगभग 12 किलो अफीम व 3 किलो भांग की भूसी बरामद की गयी है.

मौके पर बस में सवार सीट पर बैठे सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार शिक्षक उदय कुमार झा मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के सुखासन गांव के निवासी हैं जो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महेशबथना में शारीरिक शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40-45 लाख रुपये बतायी जा रही है.

डॉग स्क्वॉयड ने की अफीम पहचान : पूर्णिया से भाया बहादुरगंज होते हुए
12 किलो अफीम…
किशनगंज जा रही बस में छापेमारी के दौरान एसएसबी व पुलिस को
सीट के नीचे पड़ा दो झोला मिला. एक झोले में अफीम तो दूसरे में भांग की भूसी भरी हुई थी. छापेमारी के दौरान बस की सीट पर बैठे शिक्षक उदय कुमार झा पर नजर पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बाद में स्थानीय थाना पर एसएसबी डॉग स्क्वाॅयड के जरिये बरामद माल की पहचान नारकोटिक्स अफीम के रूप में हो पायी. छोपेमारी का नेतृत्व बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर रणधीर सिंह व एसएसबी के एसआइ रमेश कुमार कर रहे थे.
जहां पुलिस अवर निरीक्षक धनेश्वर मंडल, एसपी उपाध्याय, वैजनाथ राय सहित दर्जनों एसएसबी जवान अभियान में शामिल थे. पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि एसएसबी के सूचना आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
बस की सीट के नीचे रखे दो झोले से अफीम व गांजा
भूसी बरामद
गिरफ्तार शिक्षक उदय कुमार झा सुखासन गांव के हैं रहनेवाले
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महेशबथना में शारीरिक शिक्षक के रूप में हैं पदस्थापित

Next Article

Exit mobile version